शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 58900 के पार निफ्टी में भी आई तेजी
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज तेजी का रुख देखा जा रहा है और कल की गिरावट के बाद आज गैपअप ओपनिंग होने के संकेत प्री-ओपनिंग में दिख रहे थे. बाजार खुला तो सेंसेक्स 58900 के पार निकल गया और शुरुआती ट्रेड में ही निफ्टी ने 17600 का स्तर पार कर लिया था.
आज कैसे खुला बाजार
शेयर बाजार में आज अच्छी उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. एनएसई का निफ्टी 69.60 अंक यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 17,599.90 पर खुला है और बीएसई का सेंसेक्स 334.37 अंकों की बढ़त के साथ 58,910.74 पर खुला है. बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर यानी 9.30 बजे निफ्टी में 116.10 अंक यानी 0.66 फीसदी की तेजी के बाद 17,646 पर कारोबार देखा जा रहा है.
निफ्टी में कैसा चल रहा है कारोबार
आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में तेजी के हरे निशान में कारोबार हो रहा है और सिर्फ 4 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में 151.10 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के बाद 37898 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है. आज के शुरुआती ट्रेड में निफ्टी ने 17651 का हाई बनाया था.
ये शेयर रहे फायदे में
जेएसडब्ल्यू स्टील 2.65 फीसदी ऊपर है और ओएनजीसी में 2.52 फीसदी की तेजी है. अपोलो हॉस्पिटल्स 2 फीसदी उछला है और यूपीएल में 1.72 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. टाटा स्टील 1.67 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा है.
इन शेयरों में रही गिरावट
आज निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैब्स 1.39 फीसदी की गिरावट पर है और एशियन पेंट्स 0.49 फीसदी फिसला है. टाइटन में 0.19 फीसदी की कमजोरी है और सिप्ला का शेयर 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
आज बाजार खुलने से पहले बीएसई का सेंसेक्स 334.37 अंक यानी 0.57 फीसदी की तेजी के बाद 58,910.74 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 69.60 अंक यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 17,599.90 पर कारोबार कर रहा था.
क्रेडिट:- ABP न्यूज़
0 टिप्पणियाँ