सस्ते दामों में मिल रहीं हैं कारें,5.75 लाख रुपए से शुरू है कीमत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सस्ते दामों में मिल रहीं हैं कारें,5.75 लाख रुपए से शुरू है कीमत



सस्ते दामों में मिल रहीं हैं कारें,5.75 लाख रुपए से शुरू है कीमत




सेडान कारों के शौकीनों के लिए आज हम कुछ ऐसी सेडान कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम कीमत पर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

आज हम जिन कारों के बारे में आपको बताने वाले हैं, उनकी शुरुआती कीमत 5.75 लाख रुपये है. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 17 अप्रैल को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.

2018 MARUTI SUZUKI CIAZ ALPHA 1.4 MT के लिए 7.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 63543 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.7 रेटिंग दी गई है.

2015 SKODA OCTAVIA ELEGANCE 1.8 TSI AT के लिए 8.95 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 62100 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7 रेटिंग दी गई है.

2014 HYUNDAI VERNA 1.4 CRDI के लिए 5.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 58650 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है और इसके ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.2 रेटिंग दी गई है.

2015 TOYOTA COROLLA ALTIS 1.8 G के लिए 7.95 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 82099 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह सेकंड ओनर कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 6.9 रेटिंग दी गई है.



Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. India News24 की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ