सगे भाइयों की वो 5 जोड़ी जिन्होंने एक ही समय में दो भाई आईसीसी टी-20 विश्वकप में हुए थे शामिल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सगे भाइयों की वो 5 जोड़ी जिन्होंने एक ही समय में दो भाई आईसीसी टी-20 विश्वकप में हुए थे शामिल



सगे भाइयों की वो 5 जोड़ी जिन्होंने 
एक ही समय में दो भाई आईसीसी टी-20 विश्वकप में हुए थे शामिल 



आज के इस लेख में, हम ऐसे ही मौकों पर नजर डालेंगे जब एक ही समय में दो भाई आईसीसी टी-20 विश्वकप में शामिल हुए थे।

1.) युसूफ पठान और इरफान पठान:

पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान और यूसुफ की जोड़ी एक साथ टी-20 विश्वकप का हिस्सा रह चुकी है। दोनों भाइयों ने आईसीसी टी-20 विश्वकप के पहले संस्करण यानि कि साल 2007 में खेले थे। यह बेहद दिलचस्प है कि, यूसुफ पठान ने टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में ही भारत के लिए डेब्यू भी किया था।

हालांकि, जब यूसुफ ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था तब तक इरफान पठान भारतीय क्रिकेट में स्टार की तरह स्थापित हो चुके थे। इतना ही नहीं, साल में 2009 में आयोजित टी-20 विश्वकप में भी इरफान और यूसुफ की जोड़ी खेलती हुई दिखाई दी।

2.) नाथन मैकुलम और ब्रेंडन मैकुलम:

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी नाथन मैकुलम और ब्रेंडन मैकुलम विश्व क्रिकेट में जाने माने क्रिकेटर थे। मैकुलम भाइयों की यह जोड़ी आईसीसी टी-20 विश्वकप के पहले संस्करण से लेकर पांचवें संस्करण तक एक साथ खेल चुकी है।

यानि कि, दोनों भाइयों ने साल 2007, 2009, 2010, 2012 और 2014 में आईसीसी टी-20 विश्वकप में हिस्सा लिया था। टी-20 विश्वकप में ब्रेंडन मैकुलम ने बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए मैच में 58 गेंदों में 123 रन बनाए थे। जोकि इस टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

3.) ड्वेन ब्रावो और डैरेन ब्रावो:

कैरीबियाई दिग्गज ड्वेन ब्रावो और डैरेन ब्रावो भी उन खिलाड़ियों की उस सूची का हिस्सा हैं। जिन्होंने एक साथ टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लिया था। ड्वेन और डैरेन भाइयों की जोड़ी ने साल 2012 में खेले गए आईसीसी टी-20 विश्वकप में एक साथ हिस्सा लिया था।

उल्लेखनीय है कि, डैरेन ब्रावो को टी-20 क्रिकेट के लिए कभी नही जाना जाता था। लेकिन, फिर भी उन्हें विश्वकप टीम में चुना गया था। लेकिन, उन्हें सिर्फ एक ही मैच में खिलाया गया था। इसके उलट, ड्वेन ब्रावो टी-20 के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वो, वेस्टइंडीज के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

4.) एल्बी मोर्कल और मोर्ने मोर्कल:

मोर्ने मोर्कल और एल्बी मोर्कल ने एक साथ पांच टी-20 विश्वकप खेले हैं। मोर्केल बंधुओं की इस जोड़ी ने टी-20 विश्वकप के पहले संस्करण से लेकर पांचवें संस्करण तक एक साथ भाग लिया है। यानि कि, दोनों भाई साल 2007, 2009, 2010, 2012 और 2014 में आईसीसी टी-20 विश्वकप में हिस्सा लिया था।

मोर्ने मोर्केल जहां टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन प्लेयर्स के लिए जाने जाते थे। वहीं एल्बी मोर्केल अपने समय में एक शानदार टी-20 ऑलराउंडर रहे हैं। हालांकि, टी-20 विश्वकप में दोनों भाईयों के प्रदर्शन ने काफी अंतर रहा। जहाँ एल्बी मोर्केल इस टूर्नामेंट में अधिक सफल नही रहे वहीं मोर्ने ने पांच संस्करण में खेलते हुए 24 विकेट अपने नाम किए थे।

5.) माइकल हसी और डेविड हसी:

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर माइकल हसी और डेविड हसी ने अपनी टीम के लिए काफी क्रिकेट खेला है। एक ओर जहाँ, माइकल हसी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में माहिर थे। वहीं, डेविड मुख्य रूप से एक टी-20 विशेषज्ञ थे। वास्तव में, डेविड हसी ने अपने बड़े भाई माइकल की तुलना में ऑस्ट्रेलिया के लिए अधिक टी-20 मैच खेले हैं।

हालांकि, इन दोनों भाइयों ने आईसीसी टी-20 विश्वकप के तीन संस्करण यानि 2009, 2010 और 2012 खेला है। लेकिन, दोनों ने भी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नही किया है। लेकिन, 2010 में डेविड ने अपने प्रदर्शन से कुछ हद तक प्रभावित किया था। उस विश्वकप डेविड ने दो अर्धशतक लगाने के साथ ही 6 विकेट भी हासिल किए थे।




क्रेडिट:- Cricket Adda

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ