बिटक्वाइन एक बार फिर 41000 डॉलर के पार, टॉप- 10 करेंसी में भी आई तेजी
क्रिप्टो बाजार में एक बार फिर से बहार देखने को मिल रही है। गुरुवार को टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी से साथ अन्य में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का दाम तेजी से बढ़ते हुए एक बार फिर 41 हजार डॉलर के पार पहुंच गया है।
वहीं इथेरियम, टेथर और बिनांस क्वाइन समेत अन्य टॉप-10 करेंसियां भी निवेशकों को खूब फायदा करा रही हैं।
बीते 24 घंटे में बिटक्वाइन उछला
बीते 24 घंटों की बात करें तो दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में जोरदार तेजी आई और यह इसका दाम चार फीसदी उछलकर 41 हजार डॉलर के पार निकल गया। खबर लिखे जाने तक इस डिजिटल करेंसी का की कीमत 2.78 फीसदी या 88,651 रुपये बढ़कर 32,77,872 रुपये पर चल रही थी। इस कीमत पर बिटक्वाइन का बाजार पूंजीकरण भी बढ़कर 57.6 खरब रुपये पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि बीते साल नवंबर में अपने ऑल टाइम हाई को छूने के बाद से बिटक्वाइन की कीमत में लगातार गिरावट आई और इसका दाम 50 फीसदी के करीब टूट चुका है।
ईथेरियम-टेथर क्वाइन के भाव भी बढ़े
बिटक्वाइन के साथ ही दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी ईथेरियम की कीमत में भी तेजी आई है और इसकी कीमत दो फीसदी या 4,704 रुपये के इजाफे के साथ 2,47,464 रुपये पर पहुंच गई है। इस कीमत पर ईथेरियम का बाजार पूंजीकरण भी उछलकर 27.6 खरब रुपये हो गया है। टॉप-10 डिजिटल करेंसियों की बात करें तो बिटक्वाइन और इथेरियम के साथ ही टेथर क्वाइन का दाम भी बढ़ा है। इसमें 0.19 फीसदी की तेजी आई इसकी कीमत बढ़की 79.92 रुपये पर पहुंच गई।
लाइटक्वाइन के निवेशकों को बड़ा लाभ
कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल लाइटक्वाइन का भाव सबसे ज्यादा उछला। इसकी कीमत पांच फीसदी या 420 रुपये बढ़कर 8,824 रुपये पर पहुंच गई। इसका बाजार पूंजीकरण भी बढ़ते हुए 574.1 अरब रुपये पर आ गया है। लाइटक्वाइन के अलावा बिटक्वाइन कैश ने भी अपने निवेशकों को जोरदार फायदा कराया और इसका भाव 2,706 रुपये बढ़कर 26,050 रुपये हो गया। इसके साथ ही पोल्काडॉट 2.27 फीसदी बढ़कर 1,456 रुपये पर पहुंच गया। एवलॉन्च 4.51 फीसदी बढ़कर 6,452 रुपये, टेरा 2.74 फीसदी तेजी के साथ 6,982 रुपये बिनांस क्वाइन 0.53 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 33, 565 रुपये पर पहुंच गई।
आई बड़ी गिरावट
इस बीच अगर बात करें टॉप-10 में शामिल ऐसी क्रिप्टोकरेंसी की जिनकी कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। तो बीते 24 घंटे के भीतर निवेशकों का सबसे ज्यादा नुकसान शीबा इनु क्वाइन ने कराया है। खबर लिखे जाने तक इसका दाम 3.18 फीसदी या फिर 0.000069 रुपये टूटकर 0.002103 रुपये पर आ गिरा। इसके अलावा डॉजक्वाइन की कीमत में भी कमी आई है। इसका भाव 044 फीसदी फिसलकर 11.17 रुपये पर पहुंच गया।
0 टिप्पणियाँ