एयरपोर्ट में बिक रहा समोसा का नया वर्जन,170 रुपये है कीमत,बजह जान हो जाएंगे हैरान
समोसा तो आपने खाया ही होगा. यह देश के कोने-कोने में बिकने वाला एक स्ट्रीट फूड (Street Food) है, जिसे बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं और बड़े ही चाव से खाते हैं.
यहां तक कि घर पर कोई मेहमान भी आ जाए तो उसे नाश्ते में समोसा और चटनी ही मिलता है. आपको ये तो पता होगा कि समोसे की उत्पत्ति भारत में ही हुई है, लेकिन आपको ये जानकर जरूर हैरानी होगी कि अब समोसा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल सहित कई और देशों में भी काफी लोकप्रिय है. पर आजकल सोशल मीडिया पर समोसे का एक नया वर्जन खूब वायरल हो रहा है, जिसे क्रेमोसा (CRAMOSA) नाम दिया गया है. आमतौर पर समोसे त्रिभुजाकार होते हैं, ये क्रेमोसा तो एकदम अलग ही आकार और अंदाज में है, जिसे देख कर लोग भी हैरान हैं.
बताया जा रहा है कि समोसे का ये नया वर्जन यानी क्रेमोसा (CRAMOSA) दिल्ली एयरपोर्ट पर बिक रहा है और इसकी कीमत 170 रुपये रखी गई है. जहां आमतौर पर एक समोसे की कीमत कहीं-कहीं 5 रुपये तो कहीं 10 या 15 रुपये होती है, वहीं क्रेमोसा की कीमत जानकर ही लोगों को दिमाग भन्नाया हुआ है. इसके अलावा समोसे के इस नए अंदाज ने एक अलग ही कहर ढाया हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. कोई इसे नया इनोवेशन बता रहा है तो किसी ने इसे देखने के बाद माथा ही पकड़ लिया है
0 टिप्पणियाँ