सीधी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी:13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी:13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश



सीधी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी:13 आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय में किया गया पेश

       लूट के चार आरोपियों को महज 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लूट का मशरूका एवम बोलेरो वाहन जप्त करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश।

 साथ ही 05 स्थाई वारंट किए तामील कर 04 आरोपियों को हिरासत में ले पेश किया न्यायालय।    
          साथ ही साथ 02 जगहों को अवैध अतिक्रमण से कराया मुक्त।

*सीधी ।
          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन व नवागत थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनोज सोनी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मामलों के 

13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया है जिसमे ,
        मारपीट कर गंभीर रूप घायल करने वाले 05 आरोपियों जिसमे 1. राजपाल साहू  22 वर्ष 2. गणपत साहू  29 वर्ष 3. राजभान साहू 32 वर्ष 4. संतोष साहू 29 वर्ष सभी के पिता चांदीलाल साहू सभी निवासी रामपुर थाना कोतवाली 5.बृहस्पति साहू पिता रामदास साहू 58 वर्ष निवासी रामपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है । 
     एक अन्य मामले में लूट के चार आरोपी* जिसमे 1. मधु विश्वकर्मा पिता शिवशंकर विश्वकर्मा 21 वर्ष निवासी जमोड़ी सेंगरान टोला 2. अविनाश चौहान उर्फ संकुच पिता  विजय बहादुर सिंह चौहान 24 वर्ष निवासी पनवार चौहानन टोला 3. शिवम नामदेव उर्फ साहिल पिता अमरचंद नामदेव 24 वर्ष निवासी पडैनिया एवम 4. दिलराज रजक उर्फ गब्बर पिता कुंभकरण रजक 27 वर्ष निवासी सोनवर्षा थाना जमोड़ी को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
  साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे *04 स्थाई वारंटी आरोपी* 1. राम प्रताप पनिका पिता रामाधीन पनिका निवासी भाठा थाना कोतवाली 2. संतोष कोल पिता दददी कोल 3. सुभाष कोल पिता बहादुर कोल 4. राजू कोल पिता बहादुर कोल तीनों निवासी पड़खुरी बिसुनी टोला को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिन्हें वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । साथ ही एक अन्य आरोपी मोतीलाल कोल पिता दददी कोल निवासी पड़खुरी बिसुनी टोला का स्थाई वारंट तामील कराया गया है ।

*मामला विवरण
*1.*   
      होली के दिन दिनांक  18/03/2022 को फरियादी पवन मोहिते अस्पताल चौकी सीधी में जाकर आरोपी 1. राजपाल साहू  22 वर्ष 2. गणपत साहू  29 वर्ष 3. राजभान साहू 32 वर्ष 4. संतोष साहू 29 वर्ष सभी के पिता चांदीलाल साहू सभी निवासी रामपुर थाना कोतवाली 5.बृहस्पति साहू पिता रामदास साहू 58 वर्ष निवासी रामपुर थाना कोतवाली  द्वारा पीड़ित पवन मोहिते , मनोज मोहिते, शुभम मोहिते एवं ऋषिराज मोहिते निवासी रामपुर थाना कोतवाली सीधी के साथ गाली गलौज कर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 228/22 धारा 294, 323, 324 ,506, 34 आईपीसी का दर्ज किया जा कर विवेचना की गई। मनोज मोहिते की चोट गंभीर प्रकृति होने से मामले में धारा 326 आईपीसी का इजाफा किया गया एवम उक्त सभी आरोपियों को आज दिनांक  को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

*2.
      कल दिनांक 05.04.2022 को थाना कोतवाली में फरियादी विपिन कुमार सिंह पिता देवराज सिंह निवासी नाग मंदिर के पास थाना जमोड़ी ने रिपोर्ट किया कल रात मैं अपना प्लंबरी का काम करके अपने दोस्त शिवम सोनी के साथ घर जा रहा था तो बायपास नई सब्जी मंडी के पास एक सफेद रंग की बोलेरो जिसका नम्बर एमपी53 CA 7793 मेरी मोटरसाइकिल के सामने अचानक आकर खड़ी हो गई जिससे 03 लड़के एवम एक लड़की उतरी जिन्होंने मेरे और मेरे दोस्त से मारपीट कर मेरा मोबाइल एवम 1000 रुपए नगद छीन लिए । उक्त मामले पर रिपोर्ट दर्ज कर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना किया । कोतवाली पुलिस ने वाहन नम्बर एवम मुखबिर तंत्र के माध्यम से 04 संदेहियों को गिरफ्तार कर थाने लाई जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया जिसके पश्चात वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।
    साथ ही कबाड़ी मुद्रिका पटेल का बाणसागर कॉलोनी का अतिक्रमण एवम सद्दाम पिता दिलावर अली खान का सर्वोदय चौक के पास अतिक्रमण हटवाया गया है।

              उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनोज सोनी, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राजपूत, उप निरीक्षक तरुण बेदिया, सहायक उप निरीक्षक अशोक बंसल, सहायक उपनिरीक्षक मनोज वर्मा,सहायक उपनिरीक्षक पी डी सोनवंशी, प्रधान आरक्षक- तिलकराज सिंह सेंगर, राजकुमार मिश्रा अशोक बहरोलिया, आर0 आजाद खान , रामचरित पांडेय, महेंद्र विश्वकर्मा, नीरज पाराशर, अनिल सोमवंशी, शिवेंद्र मिश्रा महिला आर सीमा तिवारी , शांति सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ