सालियों ने जूता चुराई पर मागे 11.5 करोड़, जानिए रणवीर और आलिया के शादी के हैरान करने वाले किस्से
सालियों ने जूता चुराई पर मागे 11.5 करोड़, जानिए रणवीर और आलिया के शादी के हैरान करने वाले किस्से
मुंबई, ।बॉलीवुड की सबसे चर्चित कपल में से एक रणबीर और आलिया अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने 14 अप्रैल को अपने घर वास्तु में शादी की है। दोनों की शादी बेहद ही प्राइवेट रही और इसमें सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था लेकिन इस चर्चित शादी की खबरें एक-एक कर बाहर आ रही हैं।
ऐसी ही एक खबर रणबीर की जूता चुराई रस्म से जुड़ी है। इस रस्म में रणबीर की सालियों ने जो डिमांड की थी वो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
रणबीर और आलिया की शादी में दुल्हन आलिया की गर्ल गैंग ने जूता चुराई रस्म की पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी थी। शादी में पहुंचे एक शख्स के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि सालियों ने जूता पाने के लिए जीजा रणबीर कपूर से 11.5 करोड़ रुपये की डिमांड रखी थी।
सालियों ने भले ही 11.5 करोड़ की डिमांड कर दी हो लेकिन जीजा रणबूर से इतनी रकम निकाल पाना आसान नहीं था। हुआ भी वहीं दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच पैसे को लेकर खूब बारगेन चला और आखिर में जीजा रणबीर ने काफी सस्ते में सालियों को मना लिया। जूता चुराई की रस्म के लिए रणबीर ने अपनी सालियों को 1 लाख रुपये का लिफाफा दिया।
सास ने दी रणबीर को 2.5 करोड़ की घड़ी
इस शादी में रणबीर को मिला एक खास गिफ्ट भी बेहद चर्चा में है जो उनकी सास सोनी राजदान ने दिया। आलिया की मां सोनी राजदान ने रणबीर को एक बेहद ही खास घड़ी गिफ्ट की है जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
शादी में आने वाले मेहमानों को भी गिफ्ट मिला है जिसे आलिया भट्ट ने खुद दिया है। आलिया भट्ट ने सभी मेहमानों को कश्मीरी शाल रिटर्न गिफ्ट दिया है।
आलिया भट्ट की हल्दी की रस्म गुरुवार सुबह की गई थी लेकिन सूत्र बताते हैं कि आलिया ने पारंपरिक चूड़ा पहनने की रस्म नहीं की। शादी में दुल्हन को चूड़ा पहनाया जाता है जिसे कम से कम 40 दिन या फिर एक साल तक पहनना जरूरी होता है। चूंकि आलिया को जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करनी है जो कि हॉलीवुड की वंडर वुमन गल गडोट के साथ प्रोजेक्ट है। ऐसे में वह लंबे समय तक चूड़ा नहीं पहन सकेंगी।
शादी को संपन्न कराने वाले पंडित जी ने भी दिलचस्प किस्सा बताया है। हिंदुस्तान टाइम्स को पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि दोनों की शादी पारंपरिक पंजाबी विधि से हुई है जिसमें सभी रीति-रिवाजों का पालन किया गया। इस दौरान दूल्हा रणबीर और दुल्हन आलिया ने सात कसमें भी खाईं जिसमें स्वस्थ बच्चा होना भी शामिल है।
0 टिप्पणियाँ