MP TET परीक्षा में पूछे जा रहे हैं अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित यह सवाल, अभी पढ़ें

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP TET परीक्षा में पूछे जा रहे हैं अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित यह सवाल, अभी पढ़ें



MP TET परीक्षा में पूछे जा रहे हैं अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित यह सवाल, अभी पढ़ें


MPTET Exam 2022 (MP Samvida Varg 3 EVS Space Related MCQ)

Q.1 नासा के मंगल ग्रह पर यान का क्या नाम है?

(a) फोनिक्स

(b) रोजर

(c) फ्लोरिडा

(d) जॉन कैनेडी

Ans -(a)

Q.2 विश्व का प्रथम शैक्षणिक उपग्रह है

(a) एड्रसैट

(d) एप्पल

(b) अप्सरा

(c) आर्यभट्ट

Ans -(a)

Q.3 मंगल ग्रह पर जनवरी 2004 में वाला प्रथम अमरीकन रोवर था
(a) डिस्कवरी 

(b) पॉयनियर

(c) स्पिरिट

(d) वैनगार्ड

Ans – (c)

Q.4 श्रीहरिकोटा द्वीप निकट अवस्थित है

(a) चिलका झील के 

(b) पुलिकट झील के

(c) महानदी मुहाना के 

(d) गोदावरी मुहाना के

Ans- (b)

Ans- (b)

Q.5 थुंबा रॉकेट छोड़ने का केन्द्र अवस्थित है

(a) उत्तर प्रदेश में

(b) बिहार मे

(c) झारखंड में
(d) केरल में

Ans -(d)

Q.6 शैक्षणिक सेवाओं के लिए उपग्रह ‘एजुसैट’ अन्तरिक्ष में भेजने में भारत पहला राष्ट्र हो गया है। यह उपग्रह कब प्रक्षेपित किया गया था? – 

(a) 20 सितम्बर, 2003 

(b) 20 सितम्बर, 2004

(d) 20 दिसम्बर, 2003

(c) 4 जुलाई, 2004

Ans- (b)

Q.7 एक भूस्थिर उपग्रह का परिभ्रमण काल होता है

(a) बारह घंटे 

(b) चौबीस घंटे 

(c) अड़तालीस घंटे 

(d) छह घंटे

Ans -(b)

Q.8 भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट छोड़ा गया था

(a) बैंकानूर से

(b) केप कैनेडी से

(c) फ्रेंच गुयाना से से

(d) श्रीहरिकोटा से

Ans -(a)

Q.9 मंगलयान-2 मिशन किसके द्वारा लांच किया जाएगा?

 (b) डी.आर.डी.ओ.

(a) इसरो

(c) यू.आर.एस.सी.

(d) सी.एस.आई.आर

Ans- (a)

Q.10 भारत की कौनसी संस्था ने चन्द्रयान मिशन-2 लांच किया?

(a) डी.आर.डी.ओ.

(b) इसरो

(c) बार्क

(d) आई.सी.ए.आर.

Ans- (b)

Q.11 चन्द्रयान मिशन-1 के समय इसरो (ISRO) के अध्यक्ष कौन थे?

(a) जी. माध्वन नायर

(b) ए. एस. किरण कुमार

(c) शैलेश नायक

(d) प्रो.यू.आर. राव

Ans – (a)

Q.12 भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति (INCOSPAR) नाम बदलकर इसरो (ISRO) किया गया?

(a) 5 मई 1962

(b) 19 अप्रैल 1975

(c) 21 नवंबर 1963

(d) 15 अगस्त 1969

Ans- (d)

Q.13 निम्नलिखित में से किस प्रक्षेपण यान में का प्रयोग किया जाता है?

(a) पी.सी.एल.वी.

(b) जी.एस.एल.वी.

(c) एस.एल.वी.

(d) ए.एस.एल.वी.

Ans – (b)

Q.14 PSLV का पूरा नाम है

(a) Polar Statellite Locating Vehicle

(b) Polar Satellite Launching Vehicle

(c) Past Satellite Launching Vehicle

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b)

Q.15 BARC का पूरा नाम है

(a) Big Atomic Re-Centre

(b) Big Atomic Research Centre

(c) Bhabha Atomic Research Centre

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ