MP TET परीक्षा में पूछे जा रहे हैं अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित यह सवाल, अभी पढ़ें


MPTET Exam 2022 (MP Samvida Varg 3 EVS Space Related MCQ)

Q.1 नासा के मंगल ग्रह पर यान का क्या नाम है?

(a) फोनिक्स

(b) रोजर

(c) फ्लोरिडा

(d) जॉन कैनेडी

Ans -(a)

Q.2 विश्व का प्रथम शैक्षणिक उपग्रह है

(a) एड्रसैट

(d) एप्पल

(b) अप्सरा

(c) आर्यभट्ट

Ans -(a)

Q.3 मंगल ग्रह पर जनवरी 2004 में वाला प्रथम अमरीकन रोवर था
(a) डिस्कवरी 

(b) पॉयनियर

(c) स्पिरिट

(d) वैनगार्ड

Ans – (c)

Q.4 श्रीहरिकोटा द्वीप निकट अवस्थित है

(a) चिलका झील के 

(b) पुलिकट झील के

(c) महानदी मुहाना के 

(d) गोदावरी मुहाना के

Ans- (b)

Ans- (b)

Q.5 थुंबा रॉकेट छोड़ने का केन्द्र अवस्थित है

(a) उत्तर प्रदेश में

(b) बिहार मे

(c) झारखंड में
(d) केरल में

Ans -(d)

Q.6 शैक्षणिक सेवाओं के लिए उपग्रह ‘एजुसैट’ अन्तरिक्ष में भेजने में भारत पहला राष्ट्र हो गया है। यह उपग्रह कब प्रक्षेपित किया गया था? – 

(a) 20 सितम्बर, 2003 

(b) 20 सितम्बर, 2004

(d) 20 दिसम्बर, 2003

(c) 4 जुलाई, 2004

Ans- (b)

Q.7 एक भूस्थिर उपग्रह का परिभ्रमण काल होता है

(a) बारह घंटे 

(b) चौबीस घंटे 

(c) अड़तालीस घंटे 

(d) छह घंटे

Ans -(b)

Q.8 भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट छोड़ा गया था

(a) बैंकानूर से

(b) केप कैनेडी से

(c) फ्रेंच गुयाना से से

(d) श्रीहरिकोटा से

Ans -(a)

Q.9 मंगलयान-2 मिशन किसके द्वारा लांच किया जाएगा?

 (b) डी.आर.डी.ओ.

(a) इसरो

(c) यू.आर.एस.सी.

(d) सी.एस.आई.आर

Ans- (a)

Q.10 भारत की कौनसी संस्था ने चन्द्रयान मिशन-2 लांच किया?

(a) डी.आर.डी.ओ.

(b) इसरो

(c) बार्क

(d) आई.सी.ए.आर.

Ans- (b)

Q.11 चन्द्रयान मिशन-1 के समय इसरो (ISRO) के अध्यक्ष कौन थे?

(a) जी. माध्वन नायर

(b) ए. एस. किरण कुमार

(c) शैलेश नायक

(d) प्रो.यू.आर. राव

Ans – (a)

Q.12 भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति (INCOSPAR) नाम बदलकर इसरो (ISRO) किया गया?

(a) 5 मई 1962

(b) 19 अप्रैल 1975

(c) 21 नवंबर 1963

(d) 15 अगस्त 1969

Ans- (d)

Q.13 निम्नलिखित में से किस प्रक्षेपण यान में का प्रयोग किया जाता है?

(a) पी.सी.एल.वी.

(b) जी.एस.एल.वी.

(c) एस.एल.वी.

(d) ए.एस.एल.वी.

Ans – (b)

Q.14 PSLV का पूरा नाम है

(a) Polar Statellite Locating Vehicle

(b) Polar Satellite Launching Vehicle

(c) Past Satellite Launching Vehicle

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b)

Q.15 BARC का पूरा नाम है

(a) Big Atomic Re-Centre

(b) Big Atomic Research Centre

(c) Bhabha Atomic Research Centre

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c)