MP:अगर आप भी Online जीवन साथी तलाश रहे हैं तो हो जाएं सावधान,पुलिस 4 महिला और 2 पुरुष को किया गिरफ्तार,25 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP:अगर आप भी Online जीवन साथी तलाश रहे हैं तो हो जाएं सावधान,पुलिस 4 महिला और 2 पुरुष को किया गिरफ्तार,25 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद



MP:अगर आप भी Online जीवन साथी तलाश रहे हैं तो हो जाएं सावधान,पुलिस 4 महिला और 2 पुरुष को किया गिरफ्तार,25 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद

ग्वालियर : क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को बेहद शातिर ढंग से उनके लाइफ पार्टनर बनाने के लिए ड्रीम गर्ल और बॉय का सपना दिखाते थे. उसके एवज में वो रुपयों की चपत लगाते थे. पुलिस ने इस फर्जीवाड़े गैंग से 4 महिला, 2 पुरुष आरोपी को गिरफ्तार किया है. ठग नाबालिग बच्चियों की आवाज को ड्रीम गर्ल की आवाज बनाते थे.

11 राज्य के लोगों से कर चुके हैं ठगी: 

ग्वालियर के आदर्श नगर में रिश्ते डॉट कॉम, काल्पी ब्रिज में विवाह बंधन और सत्यदेव नगर में ऑनलाइन मैचपॉइंट के नाम से फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालित किए जा रहे थे. ठगों ने 2 साल में 11 राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और झारखंड के साथ मध्य प्रदेश भी शामिल है.
ऐसे बनाते थे जाल: ठग साइट पर प्रोफाइल आने पर रजिस्ट्रेशन के लिए 500 से लेकर 1000 तक रजिस्ट्रेशन फीस के नाम से लिए जाते थे. इसके बाद कोई अन्य लड़की संबंधित व्यक्ति को कॉल कर मीठी मीठी बातें करती थी. इसके बाद ठग सामने वाले इंसान से 5000 तो कभी 10000 मदद के नाम पर मांगे लेते थे. लड़की से लगातार बात होने के कारण उसे शक भी नहीं होता था और वो बताए गए अकाउंट में पासे भेज देते थे. इसके बाद ठग उसे ब्लाक कर दिया करते थे.

बड़े खुलासे की उम्मीद: 
पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में रजिस्टर, 25 मोबाइल फोन, 40 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप, 3 कंप्यूटर बरामद किया है. आईपीसी के सेक्शन 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अंजली बैस, नीलू गर्ग, अंजना डोंगर, कोमल पखारिया, अतुल पाल, जयदीप कुमार शामिल है. सभी ग्वालियर के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों से और भी बड़े खुलासे होने की पुलिस को उम्मीद है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ