MP news:शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एक्शन में,समर्थकों के साथ पहुँचकर उमाभारती ने शराब दुकान में की तोड़फोड़...
भोपाल
शराबबंदी को लेकर अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सियासत और भी गरमाने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने आक्रमक रूख दिखाते हुए भोपाल ( Bhopal) की शराब की एक दुकान पर पथराव कर दिया. दुकान फोड़े जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रदेश भर में इस आंदोलन को और भी हवा मिल रही है.
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार प्रदेश में शराबबंदी को लेकर आवाज उठा रही हैं. पहले दो बार उन्होंने शराबबंदी को लेकर तारीख तक का ऐलान कर दिया था. इसके बाद फिर उनका आक्रमक रूप ढीला पड़ गया.
उन्होंने शराब की दुकान के अंदर घुस कर बड़े पत्थर से दुकान पर हमला किया. इस हमले में शराब की कुछ बोतल भी चकनाचूर हो गई. यह घटनाक्रम देखकर दुकान पर मौजूद सेल्समैन घबरा गया. इसके बाद उमा भारती के साथ आए समर्थकों ने वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए और भीड़ दुकान से रवाना हो गई. इस घटना के बाद अब शराबबंदी की मांग जोर पकड़ रही है, मगर एक पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पत्थर फेंककर तोड़फोड़ की:-
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती क्षेत्रीय लोगों की शिकायत सुनने के बाद अपने गुस्से को रोक नहीं पाईं और उन्होंने एक पत्थर उठाकर शराब की दुकान के भीतर जाकर तोड़फोड़ कर दी। इसका उन्होंने वीडियो बनवाया और अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर दिया। ट्विटर पर उमा भारती ने लिखा है कि बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल भोपाल , यहाँ मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं जो कि एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं। मज़दूरों की पूरी कमाई इन दुकानो में फूक जाती हैं। यहाँ के निवासियों एवं महिलाओं ने आपत्तियां की, विरोध में धरने दिए क्योंकि यह दुकान सरकारी नीति के ख़िलाफ़ हैं। भारती ने आगे लिखा है कि इन दुकानों को बंद करने के लिए हर बार प्रशासन ने आश्वासन दिया लेकिन कई साल हो गए यह आज तक नहीं हो पाया।
0 टिप्पणियाँ