होली में कहीं जाने का प्लान तो इन ट्रेनों में कराएं रिजर्वेशन, खाली मिलेगी सीट
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन 14 व 15 मार्च से मुंबई, अहमदाबाद समेत कई राज्यों से लखनऊ होते हुए गोरखपुर और बिहार के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई।
रविवार को होली स्पेशल ट्रेनों के स्लीपर और एसी क्लास में अभी सीटें खाली हैं। यात्री समय रहते इन ट्रेनों में आरक्षण कराकर सफर को आसान बना सकते है।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि होली पर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। रूटीन ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेनों में लगने वाले जनरल कोच में यात्री बिना आरक्षण सफर कर सकेंगे।
होली स्पेशल इन ट्रेनों में सीटें खाली
14 मार्च को ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद से दानापुर वाया लखनऊ से होकर ट्रेन चलेगी
15 मार्च को ट्रेन नंबर 09061 बांद्रा टर्मिनस से बरौनी वाया लखनऊ से होकर ट्रेन गुजरेगी
17 मार्च को ट्रेन नंबर 09062 बरौनी से बांद्रा वाया लखनऊ होकर चलेगी
18 मार्च को ट्रेन नंबर 05403 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस एक फेरे के लिए ट्रेन चलेगी
शताब्दी में 800 से ज्यादा सीटें खाली
दिल्ली की ट्रेनों में भले ही सीट को लेकर मारामारी चल रही हो, पर शताब्दी व तेजस एक्सप्रेस में खाली सीटें यात्रियों को राहत देंगी। 14, 15 व 16 मार्च को तेजस में 400 से ज्यादा और शताब्दी में 850 सीटें खाली है।
0 टिप्पणियाँ