सीधी:सड़कों के निर्माण को लेकर युवा एकता मंच का संघर्ष जारी दायर की जनहित याचिका
सीधी।
एक ओर जहां देश एवं प्रदेश की सरकारें आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं के नाम पर विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही हैं वही लोगों को अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए न्यायालय की शरण लेनी पड़ रही है कुछ ऐसा ही मामला है जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र गिजवार अंचल की गिजवार से खाम्ह घाटी गिजवार से टिकरी एवं गिजवार से दादर तक की लगभग 28 किलोमीटर की सड़कें करीब 20 वर्षों से जर्जर स्थिति में है जिस कारण क्षेत्र का विकास अवरुद्ध है एवं क्षेत्रवासियों को आवागमन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है खासकर बरसात के दिनों में कई जगह मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है जिसे लेकर क्षेत्र में सक्रिय समाज सेवी संगठन युवा एकता मंच द्वारा लगातार विगत 3 वर्षों से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों शासन प्रशासन के समक्ष उक्त सड़कों के निर्माण कार्य की मांग की गई यहां तक कि सड़कों को लेकर क्षेत्र में कई बार जन आंदोलन भी हो चुके हैं किंतु शासन प्रशासन के द्वारा सिर्फ और सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिलता रहा जिससे तंग ग्रामीणों एवं समाजसेवियों द्वारा आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में जनहित याचिका (WP6632/2022) दायर कर सड़कों के निर्माण की मांग की गई है अब देखना यह होगा की न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद क्या जिम्मेदारों की निद्रा भंग होती है या नहीं किंतु मामले को देख कर तो यही लगता है कि क्षेत्रवासियों का जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी असंतोष व्याप्त है जिसका असर आगामी चुनावों में देखने को मिल सकता है।
दो विधानसभा क्षेत्रों के दायरे में आती हैं उक्त जर्जर सड़कें
अंचल की उक्त जर्जर सड़कें जिले की दो विधानसभा क्षेत्र सीधी एवं धौहनी अंतर्गत आती हैं जहां लगातार तीन पंचवर्षीय से सीधी विधानसभा में पंडित केदारनाथ शुक्ला तो वही धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम निर्वाचित विधायक हैं लोगो द्वारा सड़कों के निर्माण की मांग करने पर विधायक कुमार सिंह द्वारा सार्वजनिक मंच से यहां तक संकल्प लिया गया था कि यदि 2021 में उक्त सड़कों का निर्माण नहीं कराया तो क्षेत्र में दुबारा कदम नहीं रखूंगा ऐसी स्थिति में सड़के तो नहीं बनी लेकिन धौहनी विधायक वर्ष 2021 एवं उसके बाद भी क्षेत्र में आते जाते रहे इन्हीं सभी वादाखिलाफी के कारण इनके प्रति क्षेत्र में काफी जनाक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
इनका कहना है
क्षेत्र में बीते 20 सालों से सड़के अत्यंत जर्जर हालत में हैं कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगाई गई किंतु आज तक सिर्फ झूठा आश्वासन ही मिला है ऐसी स्थिति में संगठन अगली कड़ी में न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर सड़कों के निर्माण की मांग की गई है हमें पूरा भरोसा है आमजन की बुनियादी सुविधाओं को देखते हुए माननीय न्यायालय द्वारा जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा
धनेश गौतम
अध्यक्ष युवा एकता मंच गिजवार
0 टिप्पणियाँ