सीधी:अवैध रूप से रेत का परिवहन करने पर पुलिस ने दो ट्रैक्टर किए जप्त
सीधी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय चुरहट आशुतोष व्दिवेदी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व मे रामपुर नैकिन पुलिस ने अवैध रूप से रेत का परिवहन करने पर ममला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
*मामला विवरण
आज दिनांक 17/03/2022 को थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पांडेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भितरी सोन घडियाल प्रतिबंधित क्षेत्र के अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है। सूचना प्राप्त होने पर थाना रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा कल्चा घाटी एवं पन्ना पहाडी घाटी से मुखबिर सूचना के आधार पर अबैध रेत उत्खनन करते हुये दो सोनालिका ट्रेक्टर एक का रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP53AA-7522 एवं एक बिना नम्बर को घेरा बन्दी कर पकडकर ट्रेक्टर चालकों की विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त ट्रेक्टर के मालिकों के पता साजी की जा रही है जिनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी ।
उक्त कार्यवाही मे उनि. ऋषि कुमार व्दिवेदी, सउनि रामबाबू दीपांकर, सउनि. संजय सोनी, प्रआर. 234 दयानन्द रावत, आर. 278 अमित मिश्रा, नायक 310 राजमणि साकेत, सैनिक 144 श्रीकान्त तिवारी का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ