प्रशासन- पुलिस के अधिकारियों ने ली शांति व्यवस्था संबंधी बैठक
भोपाल। शहडोल जिले के ब्योहारी क्षेत्र में प्रशासनिक अमला जन हितैषी कार्यों की दृष्टि से हमेशा सक्रिय रहता है। ब्योहारी क्षेत्र के ग्राम साखी में ब्योहारी एसडीएम ज्योति परस्ते, तहसीलदार अभयानंद शर्मा, एसडीओपी भविष्य भास्कर एवं थाना प्रभारी अनिल पटेल ने ग्रामीण जनों के साथ बैठक की तथा गांव में आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा ग्रामीणों के आपस में मिलजुल कर रहने पर जोर दिया। ग्राम साखी निवासी धीरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि ग्राम साखी स्थित पंचायत भवन में आयोजित इस बैठक में साखी हल्का पटवारी वीरेश पाठक, ब्योहारी पटवारी राजकुमार पटेल, एसआई पीडी तिवारी, श्री सोनवानी सहित अन्य पुलिस स्टाफ, पूर्व जनपद सदस्य दमड़ी प्रसाद लोनी, साखी सरपंच लक्ष्मण कोल आदि उपस्थित रहे। बैठक में तेजतर्राट एसडीएम ज्योति परस्ते ने इस अवसर पर कहा कि गांव में शांति- सौहार्द कायम रहेगा तभी गांव की तरक्की होगी तथा समृद्धि खुशहाली आयेगी। वहीं यदि झगड़े- विवाद की स्थिति बनेगी तो प्रशासन द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जायेगी। तहसीलदार अभयानंद शर्मा, एसडीओपी भविष्य भास्कर तथा थाना प्रभारी अनिल पटेल ने भी ग्रामीण जनों से इस अवसर पर कहा कि गांव में विवाद रहित माहौल निर्मित करना और शांति व्यवस्था बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है। गांव में नशाखोरी बिल्कुल नहीं होनी चाहिये। शांति, सौहार्द, संयम, शालीनता, यह घर- परिवार, गांव तथा समाज की समृद्धि और खुशहाली के आधार हैं इसलिये गांव के सभी नागरिकों को शांति- व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करना है। इस दौरान बृजेश द्विवेदी, प्रेमदास द्विवेदी, रोजगार सहायक प्रतिमा द्विवेदी, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य राजमणि द्विवेदी, आशीष तिवारी, कृष्णकांत सोनी, रामपाल द्विवेदी, रमाशंकर मिश्रा, राधेश्याम चतुर्वेदी, रामजी लोनी, राजेश लोनी, सौखीलाल बैस सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ