सीधी:रेंज ऑफिसर ने रोकड़ पाल समिति प्रबंधक एवं फंड मुंशीओ के साथ की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मझौली। नवागत वन परिक्षेत्रअधिकारी वन परिक्षेत्र मझौली मनीष कुमार पांडे द्वारा वनोपज संग्रहण एवं साख कटाई को लेकर वन परिक्षेत्र मझौली के रोकड़ पाल, समिति प्रबंधक, एवं फंड मुंशीओ के साथ आज 9 मार्च को मझौली फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में बैठक कर वनोपज संग्रहण एवं साख कटाई को लेकर विस्तरित रूप से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की समझाइश दी गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि जंगल को कटने से बचाएं साथ ही कार्यालयों द्वारा मांगी जाने वाली जानकारी समय से उपलब्ध कराएं। आने वाली समय में जंगल में आग लगने की संभावना से नकारा नहीं जा सकता इसलिए हमें पहले से इसके प्रति सतर्क रहना चाहिए। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों , फंड मुंशीओ, एवं वनरक्षक समिति के सदस्यों को हिदायत दी गई है कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान बैठक में शामिल फड मुशियों में उत्साह देखा गया उनका कहना था कि लगभग एक दशक बाद किसी अधिकारी ने हम लोगों को भी याद किया यह सौभाग्य की बात है। बैठक में मुख्य रूप से वन क्षेत्राधिकारी मझौली मनीष कुमार पांडे वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर, वनरक्षक, समितियों के सदस्य,रोकडपाल समिति प्रबंधक मझौली रोलर राम पयासी, चुवाही पुत्रराज सिंह, ताला समय लाल सिंह, चमरा डोल कमलभान सिंह, नौढिया राजेश्वर यादव, खमचौरा जोबा त्रिवेणी सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में फड मुंशी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ