सीधी:अब गॉव में मिलेंगे पेट्रोलियम उत्पाद, समूह की महिलाओं को मिली कमान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:अब गॉव में मिलेंगे पेट्रोलियम उत्पाद, समूह की महिलाओं को मिली कमान


सीधी:अब गॉव में मिलेंगे पेट्रोलियम उत्पाद, समूह की महिलाओं को मिली कमान

आजीविका मिशन की दीदियों को ‘‘ऊर्जा देवी’’ के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी
------
सीधी
   कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान के कुशल मार्गदर्शन में व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे के सफल निर्देशन में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल की गई है। महिला सशक्तिकरण को लेकर जहॉ प्रदेश सरकार ने विभिन्न समूहों को जुड़ी हुई महिलाओं को बैंक सखी बनाकर उन्हें सशक्त बनाया है, वहीं अब दीदी कैफे और सोसायटियों की बागडोर देते हुये उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में सीधी जिले के आजीविका मिशन की दीदियों को ‘‘ऊर्जा देवी’’ के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। 

  योजना के तहत विकासखण्ड सीधी एवं सिहावल के 11 गावों में स्व सहायता समूहों को प्राथमिकता के तौर पर ये जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। इस बात की जानकरी सुरजीत संधु एरिया मैनेजर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल के द्वारा प्रदाय की गयी। जो भी महिलायें एजेंसी चलायेगी उन्हें किसी तरह का कोई बड़ा खर्च नहीं देना होगा, बल्कि सिर्फ 10 हजार रुपये डिपॉजिट के रूप में जमा करने के बाद मुख्य एजेंसी के माध्यम से इन्हें गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसके कमीशन के रूप में इन्हें प्रति सिलेण्डर 10 रूपये, ऑयल पर 30 फीसदी और डीजल पर प्रति लीटर 50 पैसे मिलेंगे। जैसे-जैसे समूह कारोबार को बढ़ाएंगे वैसे-वैसे कोटा भी बढ़ता जायेगा। भविष्य में किराना की दुकान भी स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित किया जा सकता है। 

  महिलाओं द्वारा ग्रामीण आंचल में दिये जाने वाले डीजल में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो और मिलावट न हो। इसके लिये भारत पेट्रोलियम के माध्यम से जो डीजल उपलब्ध कराया जायेगा वह 05, 10 और 20 लीटर की केन उपलब्ध कराई जायेगी, जो सील पैक रहेगी। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिये यह अच्छी पहल है, जिसमें बेरोजगार महिलाओं को जोड़ा जा रहा है।  एक तरफ जहॉ इस पहल से महिलाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों को भी लाभ होगा, उन्हें यह सामग्री आसपास ही  उपलब्ध हो सकेगी। 

  इस अवसर पर म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रबंधक-एमईडी शेलेन्द्र द्विवेदी, प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक सीधी शोभा सिंह, सिहावल अखिलेश त्रिपाठी सहित बेलहा, खैरा, कुबरी, शैरपुर, जनकपुर, भगोहर, सलैहा, सेंदुरा, उडैसा गांवों के समूह की दीदियों उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ