डांसिंग किंग एण्ड क्वीन शो के जरिए सीधी के एसडी किंग करेगे देशभर में युवाओं की प्रतिभा को उजागर
सीधी - कोरियोग्राफी डांसिंग स्किल्स में एक्सपर्ट सीधी जिले के एसडी किंग और उनकी टीम की मधु सिंह,अर्पिता त्रिपाठी ने जेपी एस वेलफेयर फाउनडेशन लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित बच्चो और युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने और उन्हें उनकी अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से डांसिंग किंग एण्ड क्वीन शो का पोस्टर जयपुर में लांच किया।
इस अवसर पर एसडी किंग एवं अरविंद सक्सेना ने मीडिया कर्मी शिवम शुक्ला से बताया कि इस डांसिंग शो में फाइनल राउंड के लिए प्रतिभागियों का चयन करना होगा जिसका प्रथम चरण व्हाट्सएप वीडियो के माध्यम से किया जाएगा विशेष प्रतिभागियों को प्रथम ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा इस डांसिंग शो के ऑडिशन भारत के 10 बड़े राज्यों में किए जाएंगे ऑडिशन राउंड का प्रथम चरण में 3 अप्रैल को जयपुर,राजस्थान 10 अप्रैल को देहरादून,उत्तराखंड 17 अप्रैल लखनऊ , उत्तर प्रदेश 24 भोपाल, मध्य प्रदेश में किए जाएंगे इस डांसिंग शो में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों को आमंत्रण करने हेतु प्रमोशन वैन भारत के विभिन्न राज्यों में भ्रमण करेगी और जगह-जगह प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा इस अवसर पर डांसिंग शो प्रमोशन वैन का शुभारंभ कोरियोग्राफर एस डी किंग ने किया इस शो की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एडिटिंग का कार्य कोमल डिजिटल स्टूडियो प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से किया जाएगा इस अवसर पर इवेंट ग्रैफिक्स डिजाइनर गणेश राजभर एंकर संपूर्ण शुक्ला इवेंट मैनेजमेंट हेड आशीष भारती म्यूजिक एंड डीजे सहयोगी सतीश कश्यप दिनेश यादव प्रमोशन टीम मार्शल अनेश यादव उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ