धर्मनिकेतन स्कूल में सरस्वती पूजन के साथ भंडारे का हुआ आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मनिकेतन स्कूल में सरस्वती पूजन के साथ भंडारे का हुआ आयोजन



धर्मनिकेतन स्कूल में सरस्वती पूजन के साथ भंडारे का हुआ आयोजन



सीधी/मड़वास।

ऋग्वेद में भगवती सरस्वती का वर्णन करते हुए कहा गया है ‘प्रणो देवी सरस्वती वाजेभिर्वजिनीवती धीनामणित्रयवतु’ अर्थात ये परम चेतना हैं। सरस्वती के रूप में ये हमारी बुद्धि, प्रज्ञा तथा मनोवृत्तियों की संरक्षिका हैं। हममें जो आचार और मेधा है उसका आधार भगवती सरस्वती ही हैं। सरस्वती को बागीश्वरी, भगवती, शारदा, वीणावादनी और वाग्देवी सहित अनेक नामों से पूजा जाता है। ये विद्या और बुद्धि प्रदाता हैं। संगीत की उत्पत्ति करने के कारण ये संगीत की देवी भी हैं। सीधी जिले से 40 किलोमीटर दूर मझौली जनपद अंतर्गत धर्मनिकेतन पब्लिक स्कूल महखोर में सरस्वती पूजन एवं भण्डारे का आयोजन किया गया,
जहां स्कूल के बच्चे सुबह से ही रंग बिरंगे पेशाकों में सज-धज कर पूजन सामग्री लेकर स्कूल पहुंचे। 
स्कूल में विद्यादायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लिए और मां सरस्वती की पूजा अर्चना किये इसके बाद इसमें वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच आहुतियां प्रदान की गई। इसके सभी छात्र छात्राओं ने हवन किया। और बाद में सभी छात्र छात्राओं भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किये, छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी सरस्वती पूजन और हवन के साथ भंडारे में शामिल हुए।शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सरस्वती पूजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ