मध्यप्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार,जानें कैसे रहेगा मौसम
भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather Forecast Today) में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. सोमवार की शाम मौसम में थोड़ा बदलाव आया. भोपाल (Bhopal News) में बिजली कड़की.
कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई. मंगलवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे. इसी वजह से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग (MP Mausam ki jankari) के मुताबिक, पाकिस्तान, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी तमिलनाडु तट पर बने सिस्टम के कारण भोपाल में सोमवार शाम को तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के एक अनुमान के मुताबिक, 7 मार्च की शाम से प्रदेशभर में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश में तीन तरफ से सिस्टम बना है. इस वजह से बारिश हो सकती है. मंगलवार से एक नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है. इसका असर तीन दिन तक रह सकता है. यानी 9 मार्च तक इसी सिस्टम का असर रहेगा, जिससे हल्की बारिश हो सकती है.
बादल छाने से गर्मी से मिली कुछ राहत
बादले छाने से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, पचमढ़ी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश के आसार हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले एक नया सिस्टम बना था. इसका असर पूरे मध्य प्रदेश में दिखाई दिया. इसके बाद प्रदेश में बारिश के आसार बने थे. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, धार, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, शाजापुर, आगर, इंदौर, देवास, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
इसके साथ बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, धार, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, शाजापुर, आगर, इंदौर, देवास, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि बदलाव की वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में बौछारें पड़ीं तो कहीं पारा चढ़ सकता है. सीजन में पहली बार रात का पारा होशंगाबाद में 21 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में 20 डिग्री सेल्सियस को पार हो गया. सबसे कम खजुराहो में 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
0 टिप्पणियाँ