सीधी/मझौली:शिक्षक संघ एवं राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु सौपा ज्ञापन
मझौली
शिक्षक संघ एवं राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा आज तहसील परिसर में एकत्रित होकर पुरानी पेंशन बहाली एव, पदोन्नति क्रमोन्नति गृह भाडा विसंगतियों को दूर करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार मझौली को सौपा गया।
कार्यक्रम मे शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष नारेन्द तिवारी के साथ मे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा सीधी के जिला अध्यक्ष पदमधर द्विवेदी ने ज्ञापन का वाचन कर ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों के साथ संकल्प लेते कह की वर्तमान मे लागू NPS हमारे बुढ़ापे का सहारा छीन रही है पुरानी पेंशन ही हमारे सेवानिवृत्त के बाद का सहारा है और हम इसे हर हाल में लेकर ही दम लेगे।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश गुप्ता तहसील अध्यक्ष शिक्षक संघ, राम सिंह, सौखीलाल पनिका ,आद्या प्रसाद चर्तुवेदी,के के मिश्रा ,कमता प्रसाद शर्मा ,बैजनाथ सिंह ,अम्बरीष गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह ,अखिलेश गुप्ता, गोमती सिंह ,चन्द्रप्रभा नामदेव ,ओमप्रकाश नामदेव, हीरामणि साकेत, प्रदीप भालेराव ,रामशरण यादव, श्यामवती पनिका, अखिलेश्वर सिंह, अखिलेश तिवारी, काशी गुप्ता, दुर्गादास प्रफुल सिंह, महेंद्र सिंह, बाबूलाल सिंह ,तेजबली सिंह तरुण दानी,सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ