सीधी कबड्डी प्रीमियर लीग के समापन में अजय सिंह राहुल ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
सीधी।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के मुख्य आतिथ्य में सीधी कब्बड्डी प्रीमियम लीग द्वितीय सोपान का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया गया । आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ज्ञान सिंह चौहान के संरक्षण और समाजसेवी रोहन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सीधी कबड्डी प्रीमियर लीग के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि आज क्रिकेट की इतनी लोकप्रियता है कि दूसरे खेलो के आयोजन बहुत कम होने लगे हैं ऐसे में इस कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा बहुत साहसी निर्णय लिया गया निश्चित ही आने वाले समय में यह टूर्नामेंट और भी बड़ा आकार लेकर और भव्य तरीके से आयोजित होगा जिस उत्साह और ऊर्जा के साथ खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है निश्चित ही आने वाले समय में जिले के खिलाड़ी देश और प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे उक्त आयोजन के लिए मैं समिति के संरक्षक ज्ञान सिंह जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं टीमों के पर प्रायोजकों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं कि आप सब ने इस खेल को प्रायोजित किया साथ ही टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेरी बहुत शुभकामनाएं हैं। आयोजित टूर्नामेंट के संरक्षक ज्ञान सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए पूरे टूर्नामेंट की रूपरेखा प्रस्तुत की और समापन कार्यक्रम में पधारने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को धन्यवाद ज्ञापित किया, सभी टीमों के प्रायोजकों का भी आभार व्यक्त किया आपके बिना सहयोग के यह संभव नहीं हो पाता, साथ ही टूर्नामेंट के दौरान आयोजन समिति से जुड़े सभी साथियों आगंतुक अतिथि एवं खेल प्रेमियों का भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया
कब्बड्डी संघ सीधी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में सीधी के प्रबुद्ध जन एवं व्यवसायियों द्वारा विभिन्न टीमों को प्रायोजित किया गया जिनमें से मझौली योद्धा टीम के ओनर आरबी सिंह (टाटा कॉलेज सीधी) सीधी रॉयल्स के ओनर जगत सिंह( ज्ञान ग्रुप सीधी) कुसमी फाइटर्स के ओनर रोहन सिंह (कन्हैया टेंट हाउस) चुरहट किंग्स के ओनर नवीन सिंह( राजश्री पेवर ब्लॉक चुरहट) सिहावल चैलेंजर्स के ओनर जय सिंह ,गोपद बनास वॉरियर्स के ओनर भूपेंद्र सिंह रईस( सी एम कंट्रक्शन) ,बहरी हंटर्स के ऑनर विक्रम सिंह (शौर्य एसोसिएट) रामपुर नैकिन टीम के ऑनर अजय सिंह (अजय ट्रेडर्स) द्वारा टीमों को प्रायोजित किया गया और प्रतियोगिता में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा दिनांक 12 मार्च से प्रारंभ है ,सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया फाइनल मैच सीधी रॉयल्स और बहरी हंटर्स के बीच खेला गया जिसमें सीधी रॉयल्स की टीम विजेता रही। सीधी टीम के फ्रेंचाइजी ओनर वरिष्ठ व्यवसायी जगत सिंह चौहान थे कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया । विजेता एवं उपविजेता टीम के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अजय सिंह राहुल के करकमलों से पुरस्कार वितरित किया गया
समापन कार्यक्रम में अध्यक्षता रतिभान पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में उमेश तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा,आनंद सिंह चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह भदौरिया, हरिहर गोपाल मिश्रा ,सुरेश प्रताप सिंह,रंजना मिश्रा, सरदार अजीत सिंह,ओंकार सिंह कर्चुली,दयाशंकर पांडे, नवीन सिंह, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री,रमा मिश्रा,अरविंद तिवारी,अरविंद तिवारी संकट,संदीप उपाध्याय,,लक्ष्मी कांत शुक्ला,अजीत पाल सिंह,श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती मेनका सिंह,सरदार अजीत सिंह,आईटी सेल के अध्यक्ष पंकज सिंह,किसान कांग्रेस के पंकज सिंह, जय सिंह डेम्हा,आर बी सिंह टाटा कॉलेज,अजय सिंह सेंगर,भूपेंद्र सिंह रहीस,विक्रम सिंह, सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ