सीधी:छात्रों के साथ की गई थी मारपीट:वीडियो वायरल करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:छात्रों के साथ की गई थी मारपीट:वीडियो वायरल करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल



सीधी:छात्रों के साथ की गई थी मारपीट:वीडियो वायरल करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


      सीधी।   दिनांक 9 दिन 2022 को फरियादी आशु सिंह गहरवार अपने साथी करण प्रताप सिंह जो दोनों निवासी पहाड़ी थाना अमिलिया के रहने वाले जिनके इनके द्वारा थाना कमर्जी उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई कि जब यह ग्राम हटवा थाना कमर्जी से परीक्षा देकर ग्राम पहाड़ी अपने घर तरफ तरफ जा रहे थे तभी हटवा बरहा टोला में आरोपीगण रामकृष्ण द्विवेदी,दीपक द्विवेदी, संजीव तिवारी तीनों निवासी सोनवर्षा थाना अमिलिया एवं दिव्यांशु सिंह बघेल निवासी खड़बढा  थाना अमिलिया चारो  द्वारा इनके साथ मारपीट की गई जिस पर से अपराध क्रमांक 84/22 धारा 294 323 506 34 ता. हि. के तहत अपराध  कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना फरियादी एवं पीड़ित दोनों के माननीय न्यायालय में धारा 164 जा.फौ. के तहत कथन कराए गए जो दोनों के द्वारा अपने-अपने कथनों में आरोपी गणों द्वारा रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने की बात बताई जिस पर से धारा 341 ता.हि., 327 ता.हि. का इजाफा कर श्रीमान  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय चुरहट के मार्गदर्शन में आरोपियों की पता तलाश हेतु टीम का गठन किया गया जो दोनों आरोपी जो वीडियो में मारपीट करते हुए दिख रहे हैं जिनका नाम क्रमश:आदर्श उर्फ दीपक द्विवेदी पिता पुष्पेंद्र प्रसाद द्विवेदी उम्र 20 साल एवं दूसरा आरोपी रामु उर्फ रामकृष्ण द्विवेदी पिता श्रीनिवास द्विवेदी उम्र 21 साल दोनों निवासी ग्राम सोनबरसा थाना अमिलिया को पुलिस द्वारा साइबर सेल की टीम के मदद से गिरफ्तार किया जाकर  माननीय न्यायालय चुरहट कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपियों को जिला जेल सीधी भेजा गया उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरीक्षक विशाल शर्मा ,सहायक उपनिरीक्षक पीएल टांडिया, सहायक उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह, प्रधान आरक्षक 244 लल्लू विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक 28 अमर सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक 58 विकास पांडे, आरक्षक 409 प्रवीण सिंह नवीन प्रताप सिंह प्रह्लाद वीके सैनिक 123 राजेश द्विवेदी प्रधान आरक्षक चालक66 अजय सिंह एवं साइबर सेल से प्रदीप मिश्र ,कृष्णमुरारी का सराहनीय योगदान रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ