सीधी:सुजलाम योजना अंतर्गत सीधी जिले में कीचड़ और कचरे का हो रहा उचित प्रबंधन
जिले में 7258 व्यक्तिगत किचिन गार्डन, 1247 व्यक्तिगत शोकपिट एवं 440 सामुदायिक शोकपिट का निर्माण
------
अमृत महोत्सव कार्यक्रम 15 अगस्त 2021 से आरंभ हुआ जिसमें 25 अगस्त 2021 से सुजलाम अभियान के तहत गाॅव मे तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए शोकपिट, लीचपिट एवं किचिन गार्डन बनाये गये है। गाॅव में स्वच्छता के माहौल को सुधारने के लिए गंदे पानी निकासी के लिए सामुदायिक व व्यक्तिगत शोकपिट और किचिन गार्डन का निर्माण किया गया। साथ ही ग्रामों को ओडीएफ प्लस की ओर ले जाने के लिए सामुदायिक संरचनाओं का भी निर्माण किया जा रहा है, जिससे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हो सके।
जिला सीधी अंतर्गत 05 सौ से कम जनसंख्या वाले गाॅवों को ओडीएफ प्लस किये जाने के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए संरचनाओं का निर्माण कर ग्रामीणजनों को जागरूक किया जा रहा है व जन समुदाय में अपने गाॅव में साफ-सफाई के अग्रिणी रखने के लिए आगे आ रहे हैं। गाॅव के कई घरों से निकालने वाले गंदे पानी व सार्वजनिक हैंडपंपों के गंदे पाने निपटान के लिए शोकपिट व लीजपिट का निर्माण किया जा रहा है। इससे लोगों को न कि केवल गंदे पानी के भराव से मुक्ति मिलेगी बल्कि समुदाय स्तर में तरल अपशिष्ट से निजात मिलेगी साथ ही भूमि जल में वृद्धि होगी। सुजलाम अभियान के तहत 7258 व्यक्तिगत किचिन गार्डन, 1247 व्यक्तिगत शोकपिट, 440 सामुदायिक शोकपिट का निर्माण कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ