जानिए 5 मार्च का कैसा रहा MP संविदा वर्ग 3 का Exam Shift 2, परीक्षार्थियों ने दिया अपना फीडबैक,जानें कैसे आ रहे हैं प्रश्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जानिए 5 मार्च का कैसा रहा MP संविदा वर्ग 3 का Exam Shift 2, परीक्षार्थियों ने दिया अपना फीडबैक,जानें कैसे आ रहे हैं प्रश्न



जानिए 5 मार्च का कैसा रहा MP संविदा वर्ग 3 का Exam Shift 2, परीक्षार्थियों ने दिया अपना फीडबैक,जानें कैसे आ रहे हैं प्रश्न


MP TET Shift 2 Exam Analysis 2022: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से शुरू हो चुका है आज परीक्षा के शुरुआती दिन दोनों शिफ्ट की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के विभिन्न शहरों में बनाए गए ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों में हजारों अभ्यर्थियों ने परीक्षाएं दी . यहां हम एमपी टेट परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण तथा अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित (Memory Based) सवाल शेयर कर रहे हैं.

आज 5 मार्च 2022 को संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा में परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में पहले शिफ्ट की तरह ही मॉडरेट to ईजी लेवल के सवाल पूछे गए थे. पर्यावरण अध्ययन में पूछे गए सवालों का लेबल कठिन था, जिसमें अंतरिक्ष विज्ञान और इसरो पर आधारित सवाल ज्यादा पूछे गए, इसके अलावा बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत वाइगोत्सकी, जीन पियाजे, स्पीयर मैन के सिद्धांत और वंशानुक्रम वातावरण से प्रश्न पूछे गए. आगे लैंग्वेज सेक्शन की बात की जाए तो इसमें परीक्षा में पूछे गए सवालों का स्तर आसान था. गणित में विभाज्यता के नियम और प्रतिशत को लेकर पिछले शिफ्ट के जैसे ही सवाल पूछे गए.
उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सभी विषयों से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 


Subject Name Good Attempt Difficulty Level

CDP (Child Development & Pedagogy) 23-27 Moderate

Environment Studies 15-17 Difficult

Mathematics 22-25 Moderate

Hindi Language 23-28 Easy

English Language 21-26 Moderate


Sanskrit Language 24-28 Easy

Overall Average Score 110-117 Moderate to Easy



Shift-2 में पूछे गए सवाल-
CDP- Child development and pedagogy

कोहलबर्ग की 3 स्टेज से एक सवाल
स्पीयरमैन के सिद्धांत पर आधारित प्रश्न
जीन पियाजे के सिद्धांत से दो से तीन सवाल
व्यक्तित्व परीक्षण MMPI से एक सवाल
वाइगोत्सकी के सिद्धांत से एक प्रश्न
बुद्धि और विकास से एक सवाल
वंशानुक्रम और वातावरण से एक प्रश्न

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

स्पेस एजेंसी इसरो से ज्यादा सवाल पूछे गए
GS से भी 1-2 question पूछे जा रहे हैं
श्रीनगर में पुराने घरो से संबंधित प्रश्न
जीएसएलवी, पीएसएलवी पर आधारित प्रश्न
CCE और NCF भी एक – एक प्रश्न
chandrayaan-2 से 1-2 सवाल

Mathematics -(गणित)

क्षेत्रफल से 2 सवाल
प्रतिशत से तीन से चार प्रश्न
विभाजिता के नियम (11 ,7,4 ,9 और 5 ) से प्रश्न
घनाभ के शीर्ष से एक सवाल
3: 4 की प्रतिशत में value क्या होगी
पेडगॉजी से एप्लीकेशन बेस्ड सवाल पूछे गए (जैसे -एक बच्चा गेद से खेल रहा है और एक बच्चा चार्ट बना रहा है तो वह क्या करने की कोशिश कर रहा है)
Hindi Language

हिंदी में 1 गद्यांश और 1 पद्यांशपूछे गए जिसमें गद्यांश से 9 प्रश्न और पद्यांश से 5 प्रश्न थे
व्याकरण के अंतर्गत समास से दो सवाल पूछे गए इसके अलावा प्रत्यय कारक से भी प्रश्न थे
पेडागोजी के अंतर्गत 9 -10 प्रश्न पूछे गए जिसमें पठन कौशल और व्याकरण शिक्षण शामिल है
English Language

इंग्लिश में एक Passage और एक Poem पूछी गई, पैसेज ‘space’ पर बेस्ड था
ग्रामर में preposition pronoun noun conjunction adjective adverb के प्रश्न थे
इसके अलावा 2- Antonyms, 1- Synonyms और एक Rhyming word पूछा गया था
पेडागोजी के अंतर्गत ब्लूम का संज्ञानात्मक पक्ष और भाषा अधिगम से प्रश्न थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ