सीधी पुलिस की कार्यवाही जारी,नशे के खिलाफ कार्यवाही कर 3 कि.600 ग्राम गांजा किया गया जप्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीधी व श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवम उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय सीधी के मार्गदर्शन में बहरी पुलिस को द्दिनांक 21/03/22 को मुखबिर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति सीधी तरफ से नीले कलर की प्लैटिना बाइक मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु करथुआ सिंगरौली ले जा रहे जिस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम गठित कर तस्दीक करने रवाना हुए जैसे ही गोपद नदी पुल के पास पहुंचे तो एक मोसा. जिसमें दो व्यक्ति बीच में सफेद बोरी लिए बैठे थे जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल हुआ एक व्यक्ति जो बोरी लिए पीछे बैठा था को बोरी समेत पकड़ा गया एक व्यक्ति जो बीच में बैठा था पकडा गया नाम पूछने पर अपना नाम रमन द्विवेदी पिता राजेंद्र द्विवेदी उम्र 21 वर्ष निवासी पराई थाना चितरंगी सिंगरौली क बताया जिसके कब्जे से बोरी में 3कि.600ग्राम गांजा मिला जिसकी कीमत करीबन 36000 रुपए की जिसकी जप्ती कार्यवाही कर आरोपी के खिलाफ थाना बहरी मे अप.धारा 20"b"ndps एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष आज दिनांक 22/3/22 को पेश किया गया है
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बहरी उप निरी. पवन सिंह,सहा.उप निरी. अरुण सिंह, आरक्षक रघुराज सिंह, विवेक द्विवेदी, रजनीश द्विवेदी कमलेश प्रजापति , अवधेश कुशवाहा ,राजू उइके व चालक आर. दिग्विजय यादव का सराहनीय भूमिका रही!
0 टिप्पणियाँ