सीधी:2880 नशीली कफ सिरफ जखीरे के साथ आरोपियों को सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:2880 नशीली कफ सिरफ जखीरे के साथ आरोपियों को सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार



सीधी:2880 नशीली कफ सिरफ जखीरे के साथ आरोपियों को सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार


 मुकेष कुमार श्रीवास्तव नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीधी के कुषल निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूश्री अंजूलता पटले व एसडीओपी चुरहट आषुतोष द्विवेदी के मार्गदर्षन में जिले में हो रहे अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन/विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाकर सीधी के नौजवानो को नषे की गिरफ्त से बाहर लाने के प्रयास में एक और बड़ी कार्यवाही।

थाना कमर्जी एवं अमिलिया पुलिस की अवैध नशीली सिरप के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही
दिनांक 06/03/21 को दौरान देहात गस्त जरिए मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक स्कार्पिओ जिसका नंबर MP53 CA 2449 मे दो व्यक्ति बैठकर रैकी करते हुए गाड़ी के अंदर कागज के कार्टून मे अवैध नशीली सिरप बिक्री करने के लिए कुबरी तरफ वाहन सफारी क्रमांक MP 53 CA 2878 के आगे आगे जा रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरीक्षक विशाल शर्मा द्वारा तत्काल टीम का गठन किया जाकर रवाना किया गया तथा इसकी सूचना थाना प्रभारी अमिलिया को भी दी गयी जो थाना प्रभारी अमिलिया उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार द्वारा एक टीम का गठन किया जाकर तत्काल घेराबंदी हेतु रवाना किया गया जो दोनों वाहन के चालको द्वारा पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया जा रहा था जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा जाकर नाम पता पूंछा गया तो सफारी वाहन MP 53 CA 2878 का चालक अपना नाम अनिल त्रिपाठी पिता नागेंद्र त्रिपाठी उम्र 27 साल निवासी ग्राम पराई थाना चितरंगी जिला सिंगरौली तथा वाहन मे बैठा हुआ व्यक्ति अपना नाम राहुल द्विवेदी पिता ललन प्रसाद द्विवेदी उम्र 24 साल ग्राम पनवार थाना जमोड़ी जिला सीधी के रहने वाले बताए जो साक्षी गणो के समक्ष विधि अनुसार कार्यवाही की जाकर गाड़ी के अंदर 18 नग कागज के कार्टून मे कुल 2880 शीशिया नषीलाी कफ सिरफ कीमती करीबन 5,0,4000 रूपए की रखी हुई पाए जाने पर आरोपीगणो के द्वारा कोई वैध कागजात नहीं पेश किए जाने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर एवं रैकी कर रहे वाहन स्कार्पिओ क्रमांक MP 53 CA 2449 के चालक दीपक सिंह पिता प्रभाकर सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम खड्डी थाना रामपुर नैकिन गाड़ी मे बैठे प्रदीप नामदेव पिता राममणि नामदेव उम्र 23 साल निवासी जमुआ न0 1 थाना मझौली जिला सीधी को भी आरोपीगणो के द्वारा किए जा रहे कृत्य को जान बूझकर छिपाने की नियत से पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से रैकी करते हुए आगे आगे चलने पर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।


मामले में जप्त मसरूकाः-

नषीली कफ सिरफ 2880 शीषी कीमती 5,04,000 रूपये, टाटा सफारी वाहन कीमती 8,00,000 रूपये एवं महिन्द्रा स्कार्पियों कीमती 6,00,000 रूपये कुल कीमती 19,04,000 रूपये की कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आरोपीः-

 1. अनिल त्रिपाठी पिता नागेंद्र त्रिपाठी ग्राम पराई थाना चितरंगी जिला सिंगरौली, 2. राहुल द्विवेदी पिता ललन प्रसाद द्विवेदी उम्र 24 साल निवासी ग्राम पनवार थाना जमोड़ी जिला सीधी, 3. दीपक सिंह पिता प्रभाकर सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम खड्डी थाना रामपुर नैकिन एवं 4. प्रदीप नामदेव पिता राममणि नामदेव उम्र 23 साल निवासी ग्राम जमुआ न0 1 थाना मझौली जिला सीधी के विरुद्ध अपराध धारा 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट एवं 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है मामले का मुख्य सरगना राहुल द्विवेदी के विरूद्ध जिले में पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है। 

सराहनीय भूमिकाः-

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरीक्षक विशाल शर्मा, थाना प्रभारी अमिलिया उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार, सउनि0 शिशुपाल सिंह, पीएल टांडिया, प्रआर0 सुरेश रावत, अमर सिंह परिहार, विकास पाण्डेय, आर0 नवीन प्रताप सिंह, अमर बहादुर सिंह, प्रहलाद ऊईके, प्रवीण सिंह, आर0 चालक अजय सिंह एवं थाना अमिलिया से प्रआर0 राजेंद्र सिंह, आर0 संदीप चतुर्वेदी, आर0 प्रकाश सिंह, संदीप गुर्जर, आर0चालक अखिलेश तिवारी एवं सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा, आनंद कुशवाहा व आर कृष्ण मुरारी द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ