सीधी:अवैध मादक पदार्थ के विक्रेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार , ₹17850 का मादक पदार्थ जप्त कर पहुंचाया सलाखों के पीछे
*सीधी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने अवैध रूप से नशीले पदार्थ के विक्रेता आरोपी विकेश द्विवेदी पिता शीतला प्रसाद द्विवेदी ग्राम कुर्वाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।
मामला विवरण
थाना प्रभारी जमोड़ी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने घर से अवैध रूप से नशीली कफ सिरप एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कैप्सूल की बिक्री कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा ने स्वयं के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना एवं कार्यवाही हेतु रवाना हुए। मुखबिर द्वारा बताए स्थान ग्राम कुर्वाह विकेश द्विवेदी के यहां पहुंचे एवं तलाशी लिया तो उसके घर के पीछे मवेशी बांधने वाले कमरे के पास एक बोरी में नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल तथा 90 शीशी नशीली कफ सिरप कुल कीमती ₹17850 का अवैध मादक पदार्थ प्राप्त हुआ, जिसके क्रय एवं विक्रय के संबंध में दस्तावेज ना होने के कारण उक्त मादक पदार्थ की विधिवत जप्ती कर आरोपी विकेश द्विवेदी पिता शीतला प्रसाद द्विवेदी ग्राम कुर्वाह को थाना लाया गया।
उक्त आरोपी का यह कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,21,22 एवं मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 की धारा 5/13 के तहत दंडनीय होने से आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है ।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा, उप निरीक्षक पी सी बागरी, प्रधान आर रावेंद्र सिंह , आरक्षक के पी सिंह, अक्षय तिवारी, दीपक मोरे, बालेंद्र सिंह, महिला आर0 रुची तिवारी, चालक प्रधान आरक्षक जितेंद्र बागरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ