सीधी:लावारिस दो पहिया वाहनों की होगी नीलामी,दावा-आपत्ति 07 मार्च तक प्रस्तुत करें
उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास आनन्द सिंह राजावत ने जानकारी देकर बताया है कि वर्ष 2016 के दौरान दो पहिया वाहन मोटर साइकिल, स्कूटर आदि वाहन लावारिस हालत में पाये जाने पर 09 वाहनों का कब्जे पुलिस द्वारा लिया जाकर 25 पुलिस एक्ट के तहत जप्त कर थाना परिसर जमोड़ी में रखे गये हैं। उक्त वाहनों के वाहन मालिक का पता न चलने के कारण निराकरण/नीलामी के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने बताया कि लावारिस वाहनों में मोटर सायकल बजाज बाक्सर एम.पी.-53 बी-96, बजाज बाक्सर एम.पी-17 एच.ए. 5016, यमहा एम.पी.-17 एच.बी. 0224, सुजुकी एम.पी.-53 बी.ए. 7230, राजदूत एम.पी.-17 एच 6581, हीरो होण्डा एम.पी.-53 बी 4777, बिना नम्बर सुजुकी मैक्स इंजन नम्बर 980411063250 चेचिस नम्बर 9804पी110712, हीरो सीडी 100 एम.पी. 17 डी 0103 एवं सुजकी एम.पी.-17 एमए-6051 है।
उक्त जप्ती वाहनों के संबंध में जिस किसी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो दिनांक 07.03.2022 तक किसी भी दिन न्यायालयीन समय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत दिनांक तक किसी के द्वारा दावा आपत्ति प्रस्तुत न करने पर जप्तशुदा वाहनों की नीलामी कर निराकरण कर दिया जावेगा।
0 टिप्पणियाँ