Weather Update: मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में होगी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Weather Update: मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में होगी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट



Weather Update: मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में होगी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड (North India Cold Wave) खत्म हो रही है. दो महीने तक चली कड़ाके की सर्दी खत्म होने के बाद भी जनता को सुबह और रात के समय थोड़ी ठंड झेलनी पड़ रही है.

हालांकि, दोपहर को धूप निकलने की वजह से अब लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज कई राज्यों में बारिश होने वाली है. जिन राज्यों में आज मौसम बदलेगा, उनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि शामिल हैं. इसके अलावा, आने वाले दिनों में दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम साफ रहेगा और दिन के समय हल्की धूप निकलेगी. मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान पिछले कुछ दिनों की ही तरह रहने वाला है. आज पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. इसके अलावा, देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में धूप खिली रहेगी.

इन राज्यों में होगी बारिश और दिल्ली में चलेगी तेज हवा
मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान निकोबार आइलैंड में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी और फिर उसके बाद कमी आएगी. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 17 और 18 तारीख को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, 18 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. skymetweather के अनुसार, आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम, असम में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, दिल्ली के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. IMD ने बताया है कि 19 और 20 फरवरी को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ