UP विधानसभा चुनाव:"पीली साड़ी " वाली महिला अफसर का नया लुकअप अंदाज,सेल्फी लेने की मची होड़,इस जगह लगी चुनाव ड्यूटी
नेशनल डेस्क: 2019 के लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी पहने एक महिला पोलिंग अफसर एक बार फिर सुर्खियों में है। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान यह महिला अपने नए गेटअप के साथ फिर से चर्चा में आ गई है। इस अफसर का नाम है रीना द्विवेदी। रीना की ड्यूटी इसबार लखनऊ में लगी है और इस बार उनका गेटअप बीते साल से कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है। बीते साल में पीली साड़ी में नजर आने वालीं रीना द्विवेदी इस बार वेस्टर्न ड्रेस में दिखीं हैं।
सोशल मीडिया की सुर्खियां बनने वालीं रीना द्विवेदी ने इस बार अपना गेटअप चेंज कर लिया है। रीना द्विवेदी इस बार वेस्टर्न ड्रेस में नजर आई है। पिछले चुनाव में रीना द्विवेदी पीली साड़ी का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वेस्टर्न ड्रेस और सन ग्लॉस लगाए रीना द्विवेदी ने कहा कि, मैं पिछली बार पीली साड़ी पहने हुए थी, इस बार थोड़ा चेंज किया, यह बदलाव होते रहना चाहिए। रीना द्विवेदी की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
रीना द्विवेदी, लखनऊ में लोक निर्माण विभाग कार्यालय में क्लर्क पद पर तैनात हैं। रीना द्विवेदी मोहनलालगंज में मतदान की तैयारियों में जुटी हैं। मंगलवार को ड्यूटी पर रवाना होने से पहले रीना का गेटअप कुछ अलग दिखाई दिया। ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में रीना द्विवेदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आम लोगों और पोलिंग अफसरों के साथ पुलिसवाले भी रीना के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, 'मैं तो फैशन को फालो करती हूं, मुझे तो हर समय अपडेट रहना भी पसंद है। इस कारण गेटअप भी बदला है।' रीना द्ववेदी ने कहा, मेरी तस्वीर वायरल होगी या नहीं मुझे इससे कोई फर्क नहीं पडता। मुझे वोटिंग करना भी अच्छा लगता है, और करवाना भी, मेरे जो तस्वीर वायरल हुई थी उसको मैं पॉजिटिव तरीके से लेती हूं, इस बार मेरी ड्यूटी मोहनलालगंज में लगी है।'
0 टिप्पणियाँ