Unique Health Card:आप भी बनवाएं यूनिक हेल्थ डिजिटल कार्ड, आपको होगा फायदा,जानिए पूरी प्रोसेस
अब आधार की तरह आपका हेल्थ कार्ड भी इशू होगा. डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड (Unique Health Card) बना रही है.
यह पूरी तरह से डिजिटल कार्ड होगा जो बिल्कुल आधार कार्ड की तरह होगा. आधार कार्ड की तरह इसमें आपको एक नंबर मिलेगा, जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यक्ति की पहचान होगी. इससे डॉक्टर आपकी पूरी स्वास्थ्य रिकॉर्ड जानेंगे.
बड़े काम का है यूनिक हेल्थ कार्ड
इसी यूनिक कार्ड से पता चल जाएगा कि किसी का इलाज कहां-कहां हुआ है. साथ ही व्यक्ति की सेहत से जुड़ी हर जानकारी इस यूनिक हेल्थ कार्ड में दर्ज होगी. इससे मरीज को हर जगह फाइल लेकर साथ भी न चलना होगा. डॉक्टर या अस्पताल रोगी का यूनिक हेल्थ आईडी देखकर उसकी स्थिति को जान सकेंगे और फिर इसी आधार पर आगे का इलाज शुरू हो सकेगा. इस कार्ड से व्यक्ति को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में भी पता चलेगा. रोगी को आयुष्मान भारत के तहत इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है या नहीं, इस यूनिक कार्ड के जरिये पता चल सकेगा.
क्या होगा यूनिक हेल्थ कार्ड में
- आधार कार्ड की तरह यूनिक हेल्थ आईडी के तहत सरकार हर व्यक्ति का स्वास्थ्य से जुड़ा डेटाबेस तैयार करेगी.
- इस आईडी के साथ उस व्यक्ति के मेडिकल रिकॉर्ड में सभी डिटेल रखी जाएगी.
- इस आईडी की मदद से किसी व्यक्ति का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड देखा जा सकेगा.
- किसी डॉक्टर के पास वह व्यक्ति जाएगा तो अपनी हेल्थ आईडी दिखाएगा.
- उससे पता चल जाएगा कि इससे पहले क्या इलाज चला, किन डॉक्टरों से परामर्श लिया और कौन-कौन सी दवाएं पहले चलाई गई हैं.
- इस सुविधा के जरिये सरकार लोगों को इलाज आदि में भी कर सकेगी.
ऐसे बनेगा कार्ड:
Unique Health Card बनवाने के लिए आपको सबसे पहले www.healthid.ndhm.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Create Your Health ID का ऑप्शन पर क्लिक करें.
जहां आपको Generate via Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना है.
फिर आधार कार्ड का नंबर डालना होगा और इसके बाद I agree पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 6 अंकों का ओटीपी आएगा और वेरिफाई करें.
मोबाइल नंबर वेरिफाई होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर 14 अंकों की हेल्थ आईडी नंबर के साथ एक मैसेज आएगा.
इस मैसेज एक लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक कर आपको लॉगइन करना होगा.
लॉगइन करने के बाद आपसे ना, जन्मतिथि और कुछ अन्य डिटेल मांगी जाएगी.
डिटेल सब्मिट करने के बाद आपका हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा.
0 टिप्पणियाँ