TMC सासंद को लोकसभा स्पीकर ने कहा "महुआ" जी प्यार से बोलिये,जानिए फिर क्या हुआ
लोकसभा में उग्र भाषण के दौरान बीच में रोके जाने पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर की खिंचाई की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि, मुझे रोकने और यह बताने वाले अध्यक्ष कौन हैं?
कि मुझे प्यार से बोलना चाहिए या गुस्से में। यह आपका काम नहीं है। आप केवल मुझे नियमों पर सही करा सकते हैं। आप लोकसभा में मोरल साइंस के शिक्षक नहीं हैं। महुआ मोइत्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाषण को छोटा कर दिया गया था।
विपक्ष को एक साथ आने की जरूरत
इस दौरान मोइत्रा ने कहा कि सत्तापक्ष विपक्षी सांसदों पर हावी न हो, इसलिए विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है। कहा कि हमें साथ आना होगा। कुल 200 सीटें हैं। भाजपा पूरी ताकत लगाकर 50 सीटें पा लेती है, तब भी विपक्ष अगर साथ आ जाए तो जनप्रतिनिधि सुधर जाएंगे।
भाजपा पर कसे थे जबरदस्त तंज
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संबोधन से पहले भाजपा पर जबरदस्त तंज कसे। उन्होंने कहा था कि वह भाजपा को सलाह देना चाहती हूं कि वह संबोधन के बीच में व्यवधान डालने वाली टीम को तैयार कर लें और गोमूत्र के शॉट पीकर आएं। मोइत्रा यहीं नहीं रुकीं। कहा, भाजपा सांसद सदन संचालन के मनगढ़ंत नियम याद कर लें।
0 टिप्पणियाँ