सीधी: PM किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य,अंतिम तिथि 31 मार्च
सीधी।
कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत हितग्राहियों के ई-केवाईसी की कार्यवाही दिनांक 31.03.2022 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। पीएम किसान योजना के हितग्राहियों हेतु ई-केवाईसी की सुविधा पीएम किसान पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर एवं पीएम किसान एप पर निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा के माध्यम से आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त सीएससी केन्द्रों के माध्यम से भी ई-केवाईसी की कार्यवाही हितग्राही द्वारा ओटीपी/बायोमेट्रिक से पूर्ण की जा सकती है। सीएससी केन्द्र के माध्यम से ई-केवाईसी की दर कर सहित 15 रूपये नियत की गई है।
कलेक्टर श्री खान द्वारा समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि पीएम किसान हितग्राहियों हेतु ई-केवाईसी कार्यवाही दिनांक 31.03.2022 तक पूर्ण करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जावे, जिससे नियत दिनांक उपरांत हितग्राहियों को पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई न हो।
0 टिप्पणियाँ