MP:मध्यप्रदेश में कोरोना प्रतिबंध को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से आई बड़ी जानाकरी,नई गाइड लाइन जारी
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों के देखते हुए शिवराज सरकार ने प्रदेश में लागू सभी कोरोना प्रतिबंधों को हटा लिया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार अब प्रदेश में किसी तरह की कोई बंदिश नहीं होगी. हालांकि सरकार ने नाइट कर्प्यू जारी रखने का फैसला लिया है.
हो सकेंगे हर तरह के कार्यक्रम
जारी निर्देशों के अनुसार अब प्रदेश में समस्त सामाजिक/व्यावसायिक/सांस्कृतिक/राजनीतिक/धार्मिक/मनोरंजन/ खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे. यहां लोगों की संख्या को लेकर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा.
स्कूल, कॉलेज पूरी खुले
समस्त स्कूल, कॉलेज और छात्रावास/हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे. विवाह आयोजन/अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा. अब कार्यक्रमों में डीजे और सभी चीजों को लेकर अब कोई रोक नहीं होगी.
नाइट कर्फ्यू रहेगी जारी
हालांकि सरकार ने ये स्पष्ट किया है कि प्रदेश में महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. इसलिए रात्रि कालीन कर्फ्यू पहले की तरह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
0 टिप्पणियाँ