MP:फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर अफसर बनकर ठग ने लगाया फोन, मिनटों में खाते से उड़ाए पैसे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP:फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर अफसर बनकर ठग ने लगाया फोन, मिनटों में खाते से उड़ाए पैसे



MP:फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर अफसर बनकर ठग ने लगाया फोन, मिनटों में खाते से उड़ाए पैसे



ग्वालियर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जालसाज ने ग्वालियर के एक युवक से फ्लिपकार्ट (Flipkart) का कस्टमर केयर अफसर बनकर कॉल किया और एक क्लिक में 33 हजार रुपए की ठगी कर ली.

पीड़ित की शिकायत पर क्राइम ब्रांच थाने में ठगी का मामला दर्ज कर ठग की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, ग्वालियर के कंपू स्थित महाडिक की गोठ इलाके में रहने वाले हेमंत कश्यप अक्सर फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं. पिछले दिनों उन्हें फ्लिपकार्ट कंपनी की ओर से एक मेल मिला, जिसमें उनका पुराना ऑर्डर कैंसिल होने का उल्लेख था.

हेमंत ने मेल देखने के बाद कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर शिकायत की. कुछ देर बाद हेमंत के पास एक फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर अफसर बताया और हेमंत से खाता सहित अन्य जानकारियां ले ली और ओटीपी भी पूछ लिया. थोड़ी देर बाद हेमंत के खाते से 33 हज़ार ट्रांसफर होने का मैसेज आया. जालसाज ने हेमंत के खाते से एप्पल कंपनी की घड़ी और फोन खरीद लिया, इसमें बिल का भुगतान हेमन्त के खाते से हुआ

हेमन्त को कस्टमर केयर ने 40 मिनट तक फोन न लगाने को कहा था, इसी बीच अपने खाते से 33 हज़ार रुपए की ठगी होने के बाद हेमन्त ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की. दरअसल हेमन्त के खाते से जालसाज ने पंजाब के ऋषभ धीमान के नाम से खरीदारी की है. ऑनलाइन आर्डर दिया गया और महज़ 20 मिनट में मोबाइल और घड़ी डिलीवरी होने का मैसेज था. क्राइम पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ