MP:सड़क हादसे में दूल्हे की मौत, सात फेरे लेने के लिए इंतजार करती रही दुल्हन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP:सड़क हादसे में दूल्हे की मौत, सात फेरे लेने के लिए इंतजार करती रही दुल्हन



MP:सड़क हादसे में दूल्हे की मौत, सात फेरे लेने के लिए इंतजार करती रही दुल्हन


धार. मध्य प्रदेश के धार जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दुल्हन इंतजार करती रही और दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा धार के फुलगांवड़ी गांव के पास हुआ.

यहां दूल्हे की कार डिवाइडर से टकराने के बाद खेत में उछल गई. यहां से घायल दूल्हे को इंदौर रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, बड़वानी जिले के टिटगारिया (खेड़ा) दवाना गांव के रहने वाले अंबाराम सिद्धड अपने बेटे रितेश की बारात लेकर सुबह घर से लाबरिया के लिए निकले थे. बारात को लाबरिया में राजेन्द्र दांतलेचा के घर सुबह 8 बजे पहुंचना था और 10 बजे विवाह की रस्में निभाई जानी थीं. यहां रितेश की शादी ज्योति से होनी थी. बारात की गाड़ियां विवाह स्थल से 27 किलोमीटर पहले इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर पहुंची ही थी कि दूल्हे की कार के साथ हादसा हो गया. देखने वालों ने बताया कि गाड़ी फुलगांवड़ी गांव के पास डिवाइडर से टकरा गई.

16 फीट हवा में उछली कार

लोगों ने बताया कि टक्कर होते ही कार 16 फीट हवा में उछली और खेत में जा गिरी. उस वक्त कार में दूल्हे और 4 अन्य लोग सवार थे. हादसे में सभी लोग घायल हो गए, लेकिन दूल्हा और उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल थे. लोगों ने जैसे-तैसे घायलों को खेत से बाहर निकाला और इंदौर रवाना किया. यहां रास्ते में दूल्हे ने दम तोड़ दिया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ