MP:चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले बदमाशों से पुलिस ने होटल में ले जाकर सफाई करवाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP:चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले बदमाशों से पुलिस ने होटल में ले जाकर सफाई करवाई


MP:चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले बदमाशों से पुलिस ने होटल में ले जाकर सफाई करवाई



इंदौर के एक होटल में ठंडी रोटी परोसे जाने के विवाद में खुलेआम चाकू लहराकर दहशत फैलाने और तोड़-फोड़ के मामले में 55 साल के बदमाश और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चश्मदीदों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद पुलिस तीनों लोगों को सोमवार रात खजराना क्षेत्र के घटनाक्रम से जुड़े होटल में ले गई जहां उन्होंने अपने किए पर होटल संचालक से न केवल माफी मांगी, बल्कि होटल में सफाई भी की। इन दृश्यों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि होटल में दहशत फैलाने के मामले में इलाके के पुराने बदमाश रफीक परदेशी उर्फ पाउडर (55) और उसके दो बेटों-फरीद उर्फ छोटू (35) और आसिफ (22) को गिरफ्तार किया गया है।

वर्मा ने बताया कि तीनों लोगों ने होटल में ठंडी रोटी परोसे जाने को लेकर हफ्ते भर पहले विवाद किया था। उन्होंने बताया,''विवाद के दौरान फरीद ने बड़ा चाकू लहराते हुए होटल में रखे खाने से भरे बर्तन पलट दिए थे। इसके बाद होटल संचालक और अन्य भयभीत लोगों को वहां से भागना पड़ा था।''



क्रेडिट:IBC24

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ