MP:अपर कलेक्टर गंदगी फैलाने से रोका, नहीं मानने पर दुकानों को कर दिया गया सील

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP:अपर कलेक्टर गंदगी फैलाने से रोका, नहीं मानने पर दुकानों को कर दिया गया सील



MP:अपर कलेक्टर गंदगी फैलाने से रोका, नहीं मानने पर दुकानों को कर दिया गया सील


स्वच्छ ग्वालियर मिशन के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दुकानदारों को समझाइश व चेतावनी दी जा रही है कि वह दुकानों के बाहर कचरा न फैलाएं।

दुकानों पर दो डस्टबिन रखें, लेकिन इस चेतावनी का दुकानदारों पर असर नहीं हो रहा है। इसके चलते जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। गुरुवार को शिंदे की छावनी क्षेत्र में प्रशासन ने दो दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है।

स्वच्छता अभियान के तहत शिंदे की छावनी क्षेत्र में वाहन ठीक करने वाले दुकानदारों को समझाइश दी गई थी कि वह सड़क पर कचरा न फैलाएं, लेकिन इसके बाद भी दुकानदारों द्वारा इस निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा था। गुरुवार को अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले स्कूटर से शहर में घूमने निकले, उनके साथ एसडीएम अनिल बनवारिया भी थे। इस दौरान उन्हें दो दुकानों पर गंदगी मिली। दुकानों के सामने कचरा फैला मिला। इस पर दुकानदार से बात की, तभी अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि दुकानदारों को पूर्व में भी कचरा नहीं फैलाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन यह नहीं मान रहे हैं। इसके बाद एसडीएम अनिल बनवारिया ने दो दुकानों पर जुर्माना किया और दुकानों को सील कर दिया। साथ ही आसपास के दुकानदारों को समझाइश भी दी कि अगर उन्होंने भी स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग नहीं किया तो उनकी दुकानों को भी सील कर दिया जाएगा।




क्रेडिट:नई दुनिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ