MP:कार से आये VIP चोरों ने दुल्हन के घर लगाई सेंध,20 मिनिट में समेट ले गए 65 लाख का सामान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP:कार से आये VIP चोरों ने दुल्हन के घर लगाई सेंध,20 मिनिट में समेट ले गए 65 लाख का सामान



MP:कार से आये VIP चोरों ने दुल्हन के घर लगाई सेंध,20 मिनिट में समेट ले गए 65 लाख का सामान


ग्वालियर. ग्वालियर के हजीरा इलाके में चोर दुल्हन के घर में सेंध लगाकर 65 लाख के जेवर चुरा ले गए. वारदात महज 20 मिनट में पूरी हो गई. चोर एक कार से आए थे.

चोरों ने दुल्हन के घर मे सेंध लगाकर महज़ 20 मिनट में 65 लाख रुपए का सामान समेट लिया.
हजीरा थाना के सुभाष नगर इलाके में रहने वाले पूरन सिंह राठौर की बेटी की शादी थी. शादी का कार्यक्रम गोला का मंदिर इलाके के एक मैरिज गार्डन में था. रात साढ़े 11 बजे पूरन सिंह राठौर और उनके भाई अर्जुन सिंह के परिवार लगुन फलदान के लिए मैरिज गार्डन में थे. लिहाज़ा दोनों के घरों में ताले लगे थे. इधर चोरों ने दुल्हन के घर मे सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दे दिया. गुरुवार सुबह दुल्हन को बिना गहनों में विदा कर परिवार ने पुलिस को खबर दी. CCTV में कैद हुई चोरों की कार के नंबर के आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

20 मिनट में 65 लाख का सामान समेटा

सुभाष नगर में रहने वाले पूरन सिंह राठौर की बेटी की शादी गोला का मंदिर थाना इलाके के एक मैरिज गार्डन में थी, दुल्हन के जेवरात पूरन सिंह के घर मे रखे थे. साथ ही उनकी पत्नी के बरसों पुराने सोने के जेवरात और पांच लाख रुपए की नकदी भी रखी थी. सामने उनके भाई अर्जुन सिंह का मकान था. वहां भी सोने चांदी के जेवरात रखे थे. रात 11.54 बजे आई-20 कार से चोर आए. चोरों में 20 मिनट के अंदर दोनों घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. दोनों घरों से चोर 65 लाख रुपए के सोने के जेवरात, पुराना सोना ले गए, वहीं शादी के लिए रखी पांच लाख रुपए की नकदी भी ले गए.

CCTV में कार से आते दिखे VIP चोर

चोरों ने गली के बाहर कार खड़ी की थी, 20 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर वो भाग निकले. रात साढ़े 12 बजे परिवार वाले शादी के जेवरात और सामान लेने घर आए तो दोनों घरों के ताले टूटे मिले. घटना के बाद परिवार वालों ने वरपक्ष को खबर दी. आखिर में दुल्हन को बिना जेवर के विदा किया गया. परिवार वालों ने पुलिस से शिकायत की है. गुरुवार दोपहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ