MP TET Exam: मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि घोषित,जानिए क्या है शेड्यूल
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, MPPEB ने शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 (MP TET Exam) की डेट्स घोषित कर दी हैं.
जिसके अनुसार परीक्षा (MP TET Exam 2022) 5 मार्च 2022 से आयोजित की जाएगी. बता दें कि भर्ती परीक्षा (MP TET Exam 2022) के माध्यम से मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे.
MPPEB द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 5 मार्च से दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 12:00 तक आयोजित की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवारों को 7:30 से 8:30 तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. वहीं 9:20 से 9:30 तक 10 मिनट का समय निर्देश पढ़ने के लिए दिए जाएंगे.
दूसरी शिफ्ट 3:00 से 5:30 तक आयोजित की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवारों को 1:00 से 2:00 तक रिपोर्ट करना होगा एवं 2:50 से 3:00 तक पेपर पढ़ने का समय दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा.
0 टिप्पणियाँ