MP TET Exam MCQs:एमपी संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं बाल विकास से जुड़े यह प्रश्न
Child Development and Pedagogy Important Questions for MP Samvida Varg 3
Q.1 निम्न में से विकास की विशेषता है –
(a) निश्चित आयु तक चलने वाली प्रक्रिया से
(b) शारीरिक अंगों के में परिवर्तन का सूचक
(c) गुणात्मक
(d) संख्यात्मक
Ans- (c)
Q.2 अभिवृद्धि में दिखाई देने वाले लक्षण हैं ?
(a) शरीर के आकार में वृद्धि
(b) शरीर की लंबाई में वृद्धि
(c) शरीर के किसी अंग में वृद्धि
(d) उपयुक्त सभी
Ans-(d)
Q.3 बालक की भाषा विकास में मुख्य योगदान देने वाली संस्था है –
(a) परिवार
(b) विद्यालय
(c) जनसंचार माध्यम
(d) पत्र पत्रिकाएं
Ans-(a)
Q.4 पूर्व प्रसूतिकाल में विकास होता है-
(a) पिछले भाग से अगले भाग तक
(b) सिर से पैर तक
(c) नीचे से ऊपर तक
(d) बाह्य से केंद्र स्तर तक
Ans-(b)
Q.5 किशोरावस्था में मानसिक या भौतिक विकास होता है ?
(a) अधिक मात्रा में लेकिन धीरे-धीरे
(b) बहुत कम मात्रा में लेकिन शीघ्रता से
(c) बहुत शीघ्रता से एवं बहुत अधिक मात्रा में
(d) अधिक शीघ्रता से लेकिन कम मात्रा में
Ans-(c)
Q.6 बाल विकास का अध्ययन क्षेत्र है –
(a) बाल विकास की विभिन्न अवस्थाओं का अध्ययन
(b) वातावरण का बाल विकास पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन
(c) वैयक्तिक विभिन्नताओं का अध्ययन
(d) उक्त सभी
Ans- (d)
Q.7 बाल विकास से अभिप्राय है –
(a) जन्म के बाद बालक में होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन
(b) गर्भधारण से लेकर जन्म के बाद व्यवस्थाओं में होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन
(c) बालक में होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन
(d) बालक के शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों का अध्ययन
Ans- (b)
Q.8 अभीवृद्धि के लिए कौन सा कथन सत्य नहीं है –
(a) यह मात्रात्मक होती है।
(b) यह निश्चित दिशा में होती है
(c) यह संख्यात्मक होती है
(d) यह अंगों से संबंधित है
Ans-(b)
Q.9 किशोरावस्था में संवेगों की तीव्रता किस प्रकार प्रकट होती है ?
(a) प्रतिकूल पारिवारिक संबंध
(b) व्यवसाय की समस्या
(c) नई परिस्थिति के साथ समायोजन
(d) उपयुक्त सभी
Ans- (d)
Q.10 निम्नलिखित में से कौन सा बच्चों के संवेगात्मक विकास के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है –
(a) कक्षा -कक्ष का प्रजातांत्रिक परिवेश
(b) अध्यापकों की कोई भी सहभागिता नहीं क्योंकि यह माता-पिता का कार्य है ।
(c) कक्षा -कक्ष का नियंत्रित परिवेश
(d) कक्षा-कक्ष का अधिकार वादी परिवेश
Ans- (a)
Q.11 विकास को प्रभावित करने वाला वातावरणीय कारक है?
(a) भोजन
(b) शुद्ध वायु एवं सूर्य का प्रकाश
(c) परिवार
(d) उपयुक्त सभी
Ans-(d)
Q.12 वृद्धि को प्रभावित करने वाले कारक हैं?
(a) पर्यावरण
(b) स्वास्थ्य
(c) आहार
(d) यह सभी
Ans – (d)
Q.13 निम्नलिखित में से……… की अतिरिक्त सभी वातावरणीय कारक विकास को आकार देते हैं?
(a) पौष्टिकता की गुणवत्ता
(b) संस्कृति
(c) शिक्षा की गुणवत्ता
(d) शारीरिक गठन
Ans – (d)
Q.14 निम्नलिखित में से क्या जन्म से पूर्व होने वाले विकास को नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं करता है?
(a) कैफ़ीन
(b) व्यायाम
(c) शराब
(d) विकिरण
Ans – (b)
Q.15 स्व केंद्रित अवस्था होती है बालक के-
(a) जन्म से 2 वर्ष तक
(b) 3 से 6 वर्ष तक
(c) 7 वर्ष से किशोरावस्था तक
(d) किशोरावस्था में
Ans – (b)
0 टिप्पणियाँ