MP: PM मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन बायो सीएनजी प्लांट का किया लोकार्पण,जानिए कितना होगा फायदा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP: PM मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन बायो सीएनजी प्लांट का किया लोकार्पण,जानिए कितना होगा फायदा



MP: PM मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन बायो सीएनजी प्लांट का किया लोकार्पण,जानिए कितना होगा फायदा


हाईलाइट
इंदौर मॉडल शहरों को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने अन्य शहरों के लिए बनेगा प्रेरणा - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी

- मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी टीम ने कम समय में बड़ा काम कर दिखाया

- इंदौर की बहनों का कूड़ा प्रबंधन अनुकरणीय

- मैं दिल्ली से इंदौर के सफाईकर्मियों को नमन करता हूँ

- स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन मॉडल बन कर उभरा है इंदौर

- इंदौर की जनता ने देवी अहिल्या की प्रेरणा को आत्मसात किया

- स्वच्छता अभियान को नई ताकत देगा बायो सीएनजी गोबर-धन प्लांट

- सुमित्रा ताई ने इंदौर को दी है नई ऊँचाई

- अन्य शहरों को दिशा दिखाने का कार्य करेगी इंदौर की वाटर प्लस योजना

- 6 प्रकार के कचरे को  100% अलग-अलग करने वाला अद्भुत शहर है इंदौर

- किसान अब अन्नदाता के साथ बन रहे हैं ऊर्जादाता

- प्रधानमंत्री श्री मोदी की सर्कुलर इकोनामी और "वेस्ट टू वेल्थ" परिकल्पना को मध्यप्रदेश ने दिया मूर्त रूप -मुख्यमंत्री श्री चौहान

- स्वच्छता अभियान ग्लोबल वार्मिंग तथा क्लाइमेट चेंज से देगा मुक्ति
यह भारत की प्रगति का स्वर्ण काल

- प्रधानमंत्री के स्वच्छता संकल्प को चरितार्थ करेगा मध्यप्रदेश - मुख्यमंत्री श्री चौहान

- प्लांट में  550 एमटी गीला कचरा प्रतिदिन होगा प्रोसेस

- प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इंदौर में गोबर-धन बायो सीएनजी प्लांट का किया लोकार्पण 

नई दिल्ली / भोपाल।
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने कहा है कि शहरों को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने का इंदौर मॉडल अन्य शहरों के लिए प्रेरणा बनेगा। इंदौर के देवगुराड़िया क्षेत्र में कभी कूड़े के पहाड़ थे, अब वहाँ 100 एकड़ की डंप साइट ग्रीन जोन में परिवर्तित हो गई है। इंदौर में गोबर-धन बायो सीएनजी प्लांट बनने से वेस्ट-टू-वेल्थ तथा सर्कुलर इकोनामी की परिकल्पना साकार हुई है। इससे भारत के स्वच्छता अभियान भाग-2 को नई ताकत मिलेगी, जिसके अंतर्गत आने वाले 2 वर्षों में देश के सभी शहरों को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त कर ग्रीन जोन बना दिया जाएगा। इंदौर शहर ने वाटर प्लस की भी उपलब्धि हासिल की है, अब यह शहर देश के अन्य शहरों को इस क्षेत्र में भी प्रेरणा देगा। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan और उनकी टीम ने बड़ा काम कर दिखाया है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी आज दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से इंदौर में गोबर-धन बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण कर रहे थे। मध्यप्रदेश के Governor MP श्री मंगुभाई पटेल, केंद्रीय, सामाजिक न्याय मंत्री Dr. Virendra Kumar, आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर, राज्य शासन के मंत्री, सांसद, विधायक सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इंदौर की बहनों ने कूड़ा प्रबंधन का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कूड़े को 6 हिस्सों में अलग-अलग बाँट कर उसका निस्तारण किया है। यह री-साइकिलिंग संस्कार, देश की बड़ी सेवा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इंदौर के सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के मुश्किल समय में उनकी सेवा सराहनीय है। मैं दिल्ली से इंदौर के सफाईकर्मियों को प्रणाम एवं नमन करता हूँ।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इंदौर की जनता ने देवी अहिल्या की प्रेरणा को खोने नहीं दिया है। आज भी देवी अहिल्या के बताए मार्ग पर चलकर इंदौर प्रगति कर रहा है। वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में देवी अहिल्या की भव्य प्रतिमा हमें उनके अमूल्य योगदान की याद दिलाती है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इंदौर के विकास में पूर्व सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन "ताई" का योगदान सराहनीय है। उन्होंने इंदौर को नई ऊँचाई दी है। वर्तमान सांसद श्री शंकर लालवानी भी उन्हीं के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं। 

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वेस्ट-टू-वेल्थ (कचरे से कंचन) में कचरे से गोबर-धन, गोबर-धन से स्वच्छ ईंधन, स्वच्छ ईंधन से ऊर्जा धन तथा उर्जा धन से जीवन धन बनेगा। इस दिशा में इंदौर शहर में किया गया कार्य पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। आने वाले 2 वर्षों में विभिन्न नगरों में इसी प्रकार के प्लांट बनाए जाएंगे। शहरों को स्वच्छ, प्रदूषणरहित तथा क्लीन एनर्जी युक्त बनाया जाएगा। ग्रामों में भी गोबर-धन प्लांट लगाए जा रहे हैं। 

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि स्वच्छता से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा इससे नई अर्थ-व्यवस्था जन्म लेगी। इंदौर ने यह सब कर दिखाया है। आज भी देश-विदेश से लोग यह देखने आते हैं कि इंदौर में स्वच्छता एवं सफाई के लिए कैसे कार्य हुआ है। 

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कोयले के कारखानों में पराली के उपयोग से किसानों को अतिरिक्त आय होगी। भारत में सौर ऊर्जा को भी अत्यधिक महत्व दिया जा रहा है। सौर ऊर्जा के उत्पादन में भारत विश्व के प्रथम पाँच देशों में शामिल हो गया है। अब किसान भी सौर ऊर्जा बनाएंगे। किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जा दाता भी बनेंगे। तकनीकी, नवाचार एवं परिश्रम से हम ग्रीन एवं क्लीन फ्यूचर सुनिश्चित करेंगे।

"सर्कुलर इकोनामी" तथा "वेस्ट टू वेल्थ" के सिद्धांतों के अनुरूप है इंदौर का प्लांट -केंद्रीय मंत्री श्री पुरी

      केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि “आज से चार वर्ष पहले जब मैं इंदौर में एक कॉन्फ्रेंस के लिए आया था तब जापान से शामिल हुए मंत्री से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि इंदौर शहर में उन्होंने बहुत कुछ देखा पर कचरा नहीं देखा। इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है इसमें कोई दो राय नही है। लगातार 5 वर्षों से स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम आकर इंदौर ने देश में अपना कीर्तिमान स्थापित किया है। इंदौर की सफलता का श्रेय प्रदेश की सरकार को जाता है। प्रदेश के अन्य शहर भी स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वेस्ट-टू-वेल्थ के सिद्धांत पर जोर दिया जाता रहा है, इसलिए इंदौर का यह बायो सीएनजी प्लांट हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इंदौर गार्बेज मुक्त शहर और सस्टेनेबल विकास की दिशा में एक नई मिसाल कायम करने जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का किया उल्लेख

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के अपनी तरह के अनोखे गोबर धन सीएनजी संयंत्र के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी सहित सभी वर्चुअली और एक्चुअली उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की प्रेरणा से इंदौर ने ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है। हमें गर्व है कि गीले कचरे से सीएनजी बनाने वाले इस एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का आज प्रधानमंत्री जी वर्चुअल लोकार्पण कर रहे हैं। यह प्लांट प्रधानमंत्री जी के मंत्र "वेस्ट टू वेल्थ" पर अमल का एक उदाहरण है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छता और पर्यावरण से जुड़े विषय पर पूरी दुनिया में क्रांतिकारी विचार रखा है। यह प्रधानमंत्री जी का धरती को बचाने का अभियान है। प्रधानमंत्री जी के लिए विश्व के अन्य देशों के प्रमुख वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रीड और वन नरेन्द्र मोदी जैसी प्रशंसनीय उक्ति का प्रयोग करते हैं। प्रधानमंत्री जी ने शक्तिशाली और वैभवशाली भारत के निर्माण की पहल की है। वसुधैव कुटुम्बकम के भाव के साथ ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के उनके ईमानदार प्रयास के सभी साक्षी हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूरे संसार के कल्याण की बात को ग्लोबल गुड, पी-3 एप्रोच, मिशन लाइफ, वेस्ट-टू-वेल्थ (कचरे से कंचन) और पंचामृत के माध्यम से सामने रखा है। पंचामृत में वर्ष 2070 तक नेट जीरो, वर्ष 2030 तक गैर परम्परागत ऊर्जा क्षमता 500 गीगावॉट करने, कार्बन इंटेनसिटी 45 प्रतिशत से कम करने, कार्बन उत्सर्जन में वर्ष 2030 तक एक बिलियन टन की कमी लाने का लक्ष्य शामिल है। साथ ही सर्कुलर इकोनॉमी अर्थात पर्यावरण मित्र भारत बनाने का संकल्प और लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के इस पर्यावरण हितैषी मंत्र और संकल्प को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश ने अमल प्रारंभ किया है। मध्यप्रदेश उनके इस मंत्र को धरती पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव भारत के लिए स्वर्ण काल है। मध्यप्रदेश स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर दिखाएगा।

इंदौर के प्रयास सबसे अलग

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर देश का पहला वाटर प्लस शहर है। यहाँ डस्ट फ्री शहर, इंदौर बिन फ्री के साथ जीरो वेस्ट कॉलोनी, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट मार्केट और जीरो वेस्ट वार्ड विकसित किए जा रहे हैं। इंदौर शहर के 21 बाजार जीरो वेस्ट मार्केट घोषित हुए हैं, जहाँ सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि इंदौर में झोलाधारी इंदौरी अभियान का आगाज भी किया है। उन्होंने कहा कि इंदौर नगरीय क्षेत्र की स्लम बस्तियों को ग्रीन स्लम के रूप में विकसित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। सरस्वती एवं कान्ह रिवर लाइफ लाइन प्रोजेक्ट नदियों के पुनर्जीवन के आंदोलन का प्रतीक है। इंदौर शहर के पुराने कचरे के पहाड़ों को वैज्ञानिक पद्धति से समाप्त किया गया है। भोपाल में भी ऐसे प्रयास हो रहे हैं।

पशुपालकों और किसानों से खरीदेंगे गोबर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर के आसपास के ग्राम से पशुपालकों और किसानों से गोबर और अन्य कचरे को क्रय कर धन बनाने वाला संयंत्र होगा। अनेक परिवारों को इस प्लांट से स्थायी रोजगार मिल रहा है। कचरे के साथ गोबर का उपयोग बैक्टीरिया डेवलप करने के लिए प्रोसेस किया जाएगा। प्लांट से 17 से 18 टन सीएनजी और 100 टन जैविक खाद रोजाना मिलेगी। बाजार मूल्य 5 रूपए प्रति किलो कम कीमत पर सिटी बसों के लिए सीएनजी की उपलब्धता होगी। प्लांट में शुरूआती दौर में 21 प्रतिशत और अगले तीन वर्ष में शत-प्रतिशत सौर ऊर्जा का उपयोग होगा। इंदौर शहर को कार्बन क्रेडिट का लाभ मिलेगा। साथ ही वायु की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।

अंकुर अभियान वृक्षारोपण और जन-भागीदारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी का कर्त्तव्य है। मध्यप्रदेश में जन-सहयोग से अंकुर अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में 6 लाख से अधिक नागरिक स्वेच्छा से पौधे लगाने का कार्य करते हैं। लगाए गए पौधों के विकास और संरक्षण पर भी ध्यान दिया जाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि वे स्वयं प्रतिदिन पौध-रोपण करते हैं। इन कार्यों में सामाजिक संगठन, पर्यावरण प्रेमी लगातार जुड़ रहे हैं। पर्यावरण को बचाने का अभियान तेज हो रहा है। मध्यप्रदेश में अन्य क्षेत्रों में भी जन-भागीदारी से श्रेष्ठ कार्य किए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के पर्यावरण संरक्षण और बिजली की बचत के संदेश को भी मध्यप्रदेश के लोगों ने आत्मसात किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रमुख बिंदु

आम के आम गुठली के दाम कहावत को चरितार्थ किया इंदौर ने गोवर्धन संयंत्र लगाकर।

मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करेगा।

आजादी के अमृत महोत्सव में इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री जी को मध्यप्रदेश के सवा करोड़ लोग विभिन्न माध्यमों से सुन रहे हैं। करीब 400 शहरों के लोग भी कार्यक्रम से जुड़े हैं।

मध्यप्रदेश ने अनेक क्षेत्रों में जन-भागीदारी से अच्छा कार्य किया है। गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट इस सिलसिले में एक कड़ी है।

प्रधानमंत्री जी के वेस्ट-टू-वेल्थ के मंत्र को मध्यप्रदेश के कई शहर जमीन पर उतार रहे हैं।

प्रधानमंत्री जी का स्वच्छता अभियान दुनिया को भी दिशा दे रहा।

मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री जी के मंत्र पर अमल कर रहा। चाहे पंचामृत हो या सर्कुलर इकोनॉमी की बात, इंदौर ने अद्भुत कार्य किया है। यह प्लांट सर्कुलर इकोनॉमी की अवधारणा को धरातल पर उतारने का सफल उदाहरण है।

इंदौर की नदियों को भी स्वच्छता का प्रतीक बनाया गया है।

प्रदेश में ऊर्जा साक्षरता, बायो मॉस, रिन्यूअल एनर्जी के क्षेत्र में कार्य हो रहा है।

इंदौर में लगभग 400 सिटी बस का संचालन भी कचरे से उत्पादित ऊर्जा से होगा।

इंदौर में पर्यावरण हितैषी कचरा निपटाने का अनुकरणीय प्रयोग हुआ है।

कचरा मुक्त शहर बनाने के समग्र दृष्टिकोण की पूर्ति करेगा प्लांट – मंत्री डॉ. मिश्रा

      गृह मंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में कोरोना काल की विपरीत परिस्थिति में भी मध्यप्रदेश निरंतर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों और संकल्पों को पूरा करने की कोशिश करता रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छता मिशन की शुरुआत कर स्वच्छ देश के निर्माण के लिए एक नई लहर शुरू की है। उन्होंने कहा कि कचरा मुक्त शहर बनाने के समग्र दृष्टिकोण तथा वेस्ट-टू-वेल्थ के सिद्धांत के अन्तर्गत स्थापित इंदौर का यह बायो सीएनजी प्लांट प्रदेश के विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये एक महत्वपूर्ण घटक सिद्ध होगा।

प्लांट पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद में मील का नया पत्थर – मंत्री श्री सिलावट

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता का डंका पूरे राष्ट्र में बजा है। स्वच्छता का जो संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लिया था उसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इंदौर ने पूरा कर दिखाया है। इंदौर में निर्मित एशिया का सबसे बड़ा गोबर धन प्लांट आज देश एवं प्रदेश के लिए पर्यावरण संरक्षण के सफर में मील का नया पत्थर सिद्ध होगा।

शहरी स्वच्छता को नया आयाम मिलेगा – राज्य मंत्री श्री भदौरिया

शहरी विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिवस है। प्रधान मंत्री श्री मोदी के वेस्ट-टू-वेल्थ के संकल्प को साकार करने का अभिनव प्रयास आज इंदौर करने जा रहा है। इस बायो सीएनजी प्लांट के लोकार्पण से देश में शहरी स्वच्छता को नया आयाम मिलेगा।

प्रदूषण स्तर में कमी के साथ ही वायु गुणवत्ता में भी सुधार होगा – श्री लालवानी

सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के आह्वान पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इंदौर के जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वच्छता मित्रों एवं शहर की जनता ने लगातार पाँच बार स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान हासिल किया है। इंदौर में आज लोकार्पित एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट न केवल प्रदूषण के स्तर को कम करेगा, बल्कि वायु गुणवत्ता में भी सुधार लाएगा।

प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेशनल इन्वेस्टमेंट एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड श्री सुजॉय घोष एवं व्यापार आयुक्त दक्षिण एशिया श्री एलन जम्मेल ने गोवर्धन प्लांट की तकनीकी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से मंत्रीगण, सांसद, विधायक, अन्य जन-प्रतिनिधि सहित नागरिक शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ