MP News:रीवा संभाग की 130 विद्यालयों की मान्यता रद्द, देखिये सभी के नाम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News:रीवा संभाग की 130 विद्यालयों की मान्यता रद्द, देखिये सभी के नाम





MP News:रीवा संभाग की 130 विद्यालयों की मान्यता रद्द, देखिये सभी के नाम


मान्यता शर्तों का पालन नहीं करने पर मध्य प्रदेश के रीवा संभाग के 130 विद्यालयों की मान्यता निरस्त कर दिए.
मान्यता निरस्त होने से स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है. दरअसल स्कूलों की मान्यता हर साल रिनुअल होती है. 3 साल या 5 साल में टीम स्कूल का निरीक्षण करने जाती है. मान्यता लेते समय सभी स्कूलों ने बच्चों को सभी व्यवस्थाएं देने का वादा किया था. निरीक्षण के दौरान खामी पाए जाने पर इन स्कूल की मान्यता रद्द की गई है. अब स्कूल संचालकों ने मान्यता पाने के लिए राजधानी की दौड़ लगाई है.

12 वीं और 10वीं के लिए यह मान्यता जरूरी

12वीं की मान्यता के लिए 56हजार वर्ग फीट और दसवीं तक की मान्यता के लिए 4000 वर्ग फीट जमीन होना जरूरी है. साथ ही खेलकूद के लिए पर्याप्त जमीन स्कूल से जुड़े सभी संसाधन बच्चों के लिए शौचालय, पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके साथ ही 160 बच्चों की क्षमता वाले हाई स्कूल में प्रचार के साथ 6 शिक्षक रखना अनिवार्य होता है. संगीत खेल प्रशिक्षक और काउंसलर भी रखना पड़ता है. इन नियमों का पालन नहीं होने पर मान्यता रद्द की जाती है.

रीवा की ये स्कूलें हुई प्रभावित

रीवा जिले की जिन विद्यालयों की मान्यता निरस्त की गई है. उसमें विंध्य ज्योति स्कूल, श्रीपीत पुष्पा हायर सेकेण्ड्री स्कूल जेरूका, मिस हिल पब्लिक स्कूल ढेकहा, भारत माता पब्लिक स्कूल गंगेव, सरस्वती विद्या मंदिर हनुमना, जनता हायर सकेण्ड्री स्कूल हाटा, पूर्व माध्यमिक विवि परिसर रीवा, गांधी ग्रामोदय हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिरमौर, बेलुरा नान गर्वमेंट हाई स्कूल पिपरा नईगढ़ी, आदर्श शिशु मंदिर मैदानी, देवभूमि एकेडमी, बीएनपी मेमोरियल शारदापुरम, गौतम बुद्ध गर्ल्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल मनगवां, राधा मोहन हायर सेकेण्ड्री ढेकहा, कृष्णा हायर सेकेण्ड्री स्कूल रीवा, ज्योति हाई स्कूल हटहा शामिल है.

इसी तरह स्वप्निल हाई स्कूल शांति विहार पड़रा, डॉ. राम मनोहर लोहिया हायर सेकेण्ड्री टिकुरी, नृत्य राघव सरस्वती हायर सेकेण्ड्री स्कूल पुष्पराज नगर, न्यू कान्वेंट हाई स्कूल अजगरहा, न्यू प्राइमर पब्लिक स्कूल एकलव्य प्रेसिडेंटल हाईस्कूल डभौरा, सरस्वती ज्ञान मंदिर हायर सकेण्ड्री स्कूल देवतालाब, रेवांचल पब्लिक स्कूल रीवा, स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल पहिलपार कटरा, विद्या भारती हायर सेकेण्ड्री स्कूल बैकुण्ठपुर, ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्ड्री अनंतपुर, आदर्श शिशु विद्यालय मऊगंज, नंदन किड्स हायर सेकेण्ड्री अनंतपुर, ज्ञान ज्योति इंग्लिश हाई स्कूल सेमरिया, महर्षि बाल्मीकि शिशु मंदिर नेहरू नगर, सरस्वती ज्ञान मंदिर, एसपी मेमोरियल कान्वेंट एकेडमी रतहरी, श्रवण कुमारी हायर सेकेण्ड्री स्कूल नेहरू नगर, गायत्री हाई स्कूल धौचट की मान्यता निरस्त हुई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ