MP:नाबालिक लड़की कर रही थी Love मैरिज शादी, लडक़ी ने प्रशासन को दी धमकी बोली.....
इंदौर. इंदौर के एक गांव में अजब वाकया हुआ. यहां बाल विवाह (Child Marriage) हो रहा था. एक नाबालिग लड़की (Minor) 13 साल बड़े लड़के से शादी कर रही थी.
सरकारी अमले ने जब शादी रुकवायी तो लड़की लिव इन में रहने की जिद पर अड़ गयी. आखिरकार परिवार और सरकारी दस्ते सबको झुकना पड़ा और लड़की की शादी उस अधेड़ से करवा दी.
ये वाकया इंदौर के जूनी इलाके के भलाई में हुआ. यहां 16 साल की लड़की 29 साल के शख्स से लव मैरिज कर रही थी. लेकिन किसी ने प्रशासन को खबर कर दी. फौरन ही मौके पर बाल विवाह विरोधी उड़न दस्ता, लाडो अभियान कोर ग्रुप और चाइल्ड लाइन की टीम पहुंच गयी. शादी तो नहीं हो पायी लेकिन किशोरी की जिद के आगे सबको झुकना पड़ा और उसके प्रेमी से सगाई करना पड़ी.
चाइल्ड लाइन और बाल विवाह विरोधी दस्ते को खबर मिली थी कि पटेल नगर में स्थित हबलानी परिसर में 16 साल की किशोरी और 29 साल के आदमी की शादी हो रही है. किशोरी के नाबालिग होने की जानकारी मिलते ही बाल विवाह विरोधी उड़नदस्ता, चाइल्ड लाइन की टीमें मौके पर पहुंच गयी. दस्तावेज देखने पर पता चला कि किशोरी नाबालिग है. जबकि युवक वयस्क है. उम्र का फासला ज्यादा है. दोनों प्रेम विवाह कर रहे थे. टीम ने हस्तक्षेप के बाद शादी रुकवा दी गयी.
लड़की ने दी धमकी
लेकिन लड़की मान ही नहीं रही थी. वो शादी करने पर अड़ी रही. जबरदस्त हंगामा किया और धमकी दे डाली कि अगर शादी नहीं की तो वो घर छोड़कर चली जाएगी और उसी युवक के साथ लिव इन रिलेशन में ही रहेगी. नियम का हवाला देकर शादी तो रुकवा दी गयी लेकिन दोनों की सगाई करना पड़ी. तब जाकर किशोरी मानी और उसने हंगामा खत्म किया.
टीम से चर्चा के दौरान पता चला कि लड़का लड़की दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. लगभग दो साल तक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला. और अब वह शादी करना चाहते हैं. दोनों की जिद के आगे इसके परिवार भी राजी हो गया था. टीम ने लड़की को समझाया कि यह विवाह कानूनन गलत है. इस पर लड़की युवक के साथ ही लिव इन रिलेशन में रहने पर अड़ गई. जब टीम ने गैर कानूनी बताया और सख्ती की तो लड़की सगाई पर अड़ गयी.
ऐसे बनी बात
उड़नदस्ता प्रभारी महेंद्र पाठक ने बताया कि उन्हें इलाके में बाल विवाह की सूचना मिली थी. इस खबर पर टीम वहां पहुंची और बाल विवाह रुकवा दिया. बालिका वधु उसी से प्रेम विवाह करने पर उतारू थी. लेकिन टीम ने बाल विवाह रुकवा दिया. परिवार ने भी शपथ पत्र देकर भविष्य में ऐसा न करने का वचन दिया है.
0 टिप्पणियाँ