MP:स्वास्थ्य विभाग के स्टोर कीपर के आवास पर EOW की टीम ने मारा छापा, मिली करोड़ों की सम्पत्ति
मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) के बाद अब बैतूल (Betul) के जिला स्वास्थ्य विभाग में स्टोरकीपर का काम देख रहे केबी वर्मा धनकुबेर निकले.
उनके सीहोर और बैतूल आवास पर एक साथ ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ इस लिपिक की मासिक सैलरी महज 30 से 35 हजार रुपये है, लेकिन इनके पास से ईओडब्ल्यू (EOW Raid) की टीम को करीब 45 लाख रुपये नगद और 9 लाख रुपये के आभूषण मिले हैं. साथ ही विभिन्न खातों में 22 लाख की राशि मिली है. सीहोर के जिला अस्पताल के स्टोर कीपर रहे तृतीय श्रेणी लिपिक केबी शर्मा दरअसल वर्तमान में बैतूल में भी सीएमएचओ कार्यालय में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ है.
ईओडब्ल्यू भोपाल के एसपी राजेश शर्मा के नेतृत्व में जब इस स्टोर कीपर के सीहोर स्थित दांगी स्टेट कॉलोनी के निज आवास तथा बैतूल के आवास पर छापामार कार्रवाई की गई तो यह अदना सा बाबू धनकुबेर निकला. ईओडब्ल्यू की टीम को इस बाबू के घर से करीब 45 लाख रुपये नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण और कुछ पॉलिसियां मिली हैं. 9 लाख रुपये के आभूषण मिले हैं. 22 लाख खाते में मिले हैं. 23 एलआईसी की पॉलिसियां और जमीन के दस्तावेज भी मिले है. ईओडब्ल्यू के एसपी राजेश मिश्रा ने बताया कि टीम ने दोनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है.
क्रेडिट:News18
0 टिप्पणियाँ