MP Board Exam 2022: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वी 12 वीं परीक्षा को लेकर हुए हैं महत्वपूर्ण बदलाव
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, MPBSE द्वारा कक्षा 12वीं (MP Board 12th Exam 2022) की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से 12 मार्च तक जायेंगीं. वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षाएं (MP Board 10th Exam 2022) 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जाएंगी.
शुरू होगी एवं 1:00 बजे तक चलेगी. जिसके लिए छात्रों को 9:45 तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा. इसके बाद छात्रों को एंट्री नहीं दी जाएगी
इस वर्ष लगभग 12 लाख छात्र एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा (MP Board 10th, 12th Exam 2022) में शामिल होने जा रहे हैं. गौरतलब है कि 2 साल बाद एमपी बोर्ड की परीक्षाएं (MP Board Exam 2022) ऑफलाइन हो रही हैं. इससे पहले 2020 एवं 2021 की बोर्ड परीक्षाएं छात्रों ने घर से ही दी थी.
इस बार परीक्षा में कोरोनावायरस छात्रों को भी शामिल होने की अनुमति दी गई है. संक्रमित छात्रों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 30% की कटौती की है.
इस बार छात्रों के एडमिट कार्ड (MP Board Exam Admit Card 2022) ऑनलाइन जारी किए गए हैं. यह दूसरी बार है जब एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए गए हैं.
0 टिप्पणियाँ