MP Board Exam: 12 वीं के छात्र 14 फरवरी तक कर सकते हैं यह काम
भोपालः मध्य प्रदेश में 10वी और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां अब अंतिम रूप में हैं. इस बीच 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, स्कूल शिक्षा विभाग ने बारहवीं के परीक्षा आवेदन में संशोधन करने की तारीख बढ़ा दी है.
जिसे छात्रों के लिए एक राहत के तौर पर भी देख जा रहा है. क्योंकि अब छात्र अपने परीक्षा आवेदन में संशोधन करा सकते हैं.
14 फरवरी तक करा सकते हैं संशोधन
एमपी बोर्ड ने बारहवीं के परीक्षा आवेदन में संशोधन करने की तारीख 14 फरवरी तक बढ़ा दी है, ऐसे में 12वीं के उन स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर है जिनकी परीक्षा आवदेन में त्रुटि थी. वह अब परीक्षा आवेदन में सुधार करवा सकते हैं. हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है, यह संशोधन का आखिरी मौका है इसके बाद तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी विद्यालयों के इच्छुक परीक्षार्थी 12 से 14 फरवरी 2022 तक नियत शुल्क के साथ संशोधन का आवेदन कर सकेंगे. परीक्षार्थियों को फोटो, माध्यम और विषय संशोधन की सुविधा दी है. 14 फरवरी 2022 के बाद प्राप्त आवेदन और परीक्षा केंद्र पर किए गए विषय संशोधन मान्य नहीं किए जायेगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो चुका है. 10वीं बोर्ड के एग्जाम 18 फरवरी और 12वीं बोर्ड के एग्जाम 17 फरवरी 2022 से शुरू होंगे.
0 टिप्पणियाँ