MP: एक साल में बिना छुट्टी लिए लगाई कोरोना वैक्सीन,ANM को मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मध्य प्रदेश की एक एएनएम ने एक साल में बिना कोई छुट्टी लिए लगातार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई। इस दौरान माया अहिरवार नाम की एएनएम ने एक लाख से ज्यादा डोज लोगों को लगाईं। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माया को बधाई दी है।
शिवराज सिंह चौहान ने निरंतर एक साल बिना छुट्टी लिए अपनी डयूटी कर कोविड-19 रोधी टीके की अधिकतम खुराक लगाने वाली एएनएम (सहायक नर्स दाई) माया अहिरवार को बधाई दी है। अहिरवार प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ हैं और वह अब तक एक लाख से अधिक टीके की खुराक लोगों को लगा चुकी है।
माया से अन्य कार्यकर्ता भी होंगे प्रेरित: शिवराज
चौहान ने माया को बधाई देते हुए बुधवार को कहा, 'एएनएम माया ने कर्तव्य-परायणता की मिसाल कायम की है। उनकी सेवा भावना सराहनीय है। बीती 16 जनवरी 2021 से 7 फरवरी 2022 तक बिना अवकाश लिए एक लाख से अधिक टीके की खुराक लगाने के उनके इस अभूतपूर्व कार्य से अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी प्रेरित होंगे।' उन्होंने कहा, 'ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समर्पित भावना और जन-सहयोग के कारण ही मध्य प्रदेश कोविड-19 से बचाव के प्रयासों में देश के सभी प्रांतों से आगे है। ऐसे सेवाभावी व्यक्तियों के कारण प्रदेश में टीकाकरण के कार्य में अच्छी सफलता मिल सकी है।'
0 टिप्पणियाँ