MP:नर्मदा घाटी परियोजना की टनल में मिट्टी धसने से 9 मजदूर दबे,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार को नर्मदा दायीं तट नहर योजना की अंडरग्राउंड नहर के धंसने से 9 मजदूर फंस गए.
जहां पर इनमें से 5 मजदूरों को बाहर निकाल कर इलाज के अस्पताल भेजा गया है. हालांकि अभी भी 4 मजदूरों के टनल में फंसे होने की खबर है. फिलहाल रेस्क्यू टीम ऑपरेशन में पुलिस और जिला प्रशासन लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि देर रात SDRF एसडीआरएफ की टीम भी जबलपुर से घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. वहीं, सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, मीडिया रिपोर्टस से मिली जानकारी के अनुसार, कटनी जिले में बरगी से बाणसागर तक जाने वाली नर्मदा दायीं तट परियोजना की अंडरग्राउंड नहर का काम चल रहा है. जहां पर इस प्रोजेक्ट को हैदराबाद की एक प्राइवेट कंपनी बना रही है. वहीं, अचानक शनिवार देर शाम अंडरग्राउंड नहर की मिट्टी धंस गई. हालांकि इससे अंडरग्राउंड नहर के अंदर काम कर रहे 9 मजदूर दब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है. फिलहाल मशीनों से मिट्टी को हटाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में 5 मजदूरों को निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं, बाकी के 4 मजदूरों के बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.
0 टिप्पणियाँ