MP:ट्रक ने सड़क पार कर रहीं 16 गायों को रौंदा,12 की हुई मौत,डॉक्टर सस्पेंड

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP:ट्रक ने सड़क पार कर रहीं 16 गायों को रौंदा,12 की हुई मौत,डॉक्टर सस्पेंड



MP:ट्रक ने सड़क पार कर रहीं 16 गायों को रौंदा,12 की हुई मौत,डॉक्टर सस्पेंड



उज्जैन जिले से एक ट्रक द्वारा दुर्घटना घटित होने का मामला सामने आया है। उज्जैन में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही गायों को रौंद दिया। इस घटना में लगभग 12 गायों की मौत हो गई, जबकि 4 गाय घायल हो गई।

कलेक्टर के निर्देश के बावजूद घायल गायों का इलाज करने के लिए वहां डॉक्टर नहीं पहुंचे। जिसके बाद डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये है पूरा मामला:

बता दें कि, ये घटना उज्जैन में शाजापुर सीमा से लगे कटवारिया गांव में बीते दिन बुधवार को हुई थी। उज्जैन-शाजापुर सीमा से लगे कटवारिया गांव के किसान गायों को चराने निकले थे, इसी दौरान गुजरात की वीआरएस इंफ्रास्टेंक्चर कंपनी के ट्रक के चालक ने तेजगति से वाहन चलाते हुए सड़क पार कर रही गायों को रौंद दिया था। इस दौरान लगभग 16 गाय घायल हुई थीं, जिसमें से 12 गायों ने 5 घंटे तक सड़क पर तड़पते हुए जान दे दी। इस मामले में तराना एसडीएम एकता जायसवाल ने बताया कि, यह घटनाक्रम सुबह 9 बजे हुआ था।

आपको बता दें कि, गायों की मौत की खबर मिलने पर आसपास के ग्रामीण और हिंदूवादी संगठन के लोग लोग इकट्ठे हो गए और वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद गांव के आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। साथ ही आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन मौके पर मौजूद एसडीएम ने लोगों को शांत करवाया।


घटना की सूचना मिलते ही SDM एकता जायसवाल मौके पर पहुंची। यहां दो गर्भवती समेत कुछ गाय घायल थीं। इलाज के लिए तराना से डॉ. प्रवीण सिंह को बुलाया गया, लेकिन डॉक्टर 5 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे। समय पर इलाज न होने के चलते12 गायों ने दम तोड़ दिया। घटना में लापरवाही बरतने को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने डॉ. प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर दिया।


क्रेडिट:हरि भूमि

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ